मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से स्थापित किये जाने वाले फूड और हर्बल पार्क का शिलान्यास राजधानी लखनऊ से ही करेंगे। फूड पार्क के शिलान्या का कार्यक्रम बुधवार सुबह लोक भवन में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस दौरान बाबा रामदेव और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।

  • मालूम हो कि बाबा रामदेव यूपी के नोएडा में पतंजलि फूड पार्क बनाने जा रहे हैं।
  • इस प्रोजेक्ट में बाबा रामदेव 1600 करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेगे।
  • इस फूड पार्क के माध्यम से करीब 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
  • फूड पार्क नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 455 एकड़ में बनेगा।

स्थानीय किसानों को मिलेगा लाभः

  • पतंजलि फूड पार्क में कृषि आधारित और हर्बल उत्पाद इकाइयां और शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी।
  • यहां की प्रोसेसिंग यूनिट प्रतिदिन 400 टन सब्जियों और फल का को प्रोसेसिंग करेंगी।
  • फूड पार्क की स्थापना से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिल सकेगा।
  • इसके साथ ही स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • पब्लिक प्राइवोट पार्टनरशिप (पीपीपी) से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

अंधविश्वास के चलते नहीं जाएंगे नोएडाः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाबा रामदेव के नोएडा में बनने वाले फूड पार्क का शिलान्यास लखनऊ से ही करेंगे।
  • माना जा रहा है नोएडा जाने के अंधविश्वास के चलते अखिलेश नोएडा नहीं जाएंगे।
  • बता दें, नोएडा के साथ एक अजीब-सा अधंविश्वास जुड़ा हुआ है।
  • बताया जाता है कि बीते 25 सालों में जब भी कोई मुख्यमंत्री नोएडा गया है, वो अगली बार सत्ता में नहीं लौटा।
  • सीएम अखिलेश इस अंधविश्वास में भी विश्वास रखते हैंष।
  • उन्हें नोएडा जाने के कई मौके मिलें, लेकिन वे नोएडा नहीं गए।
  • बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पूरे कार्यकाल में एक बार भी नोएडा का रूख नहीं किया।
  • अब तक नोएडा के सभी विकास कार्यों की घोषणा अखिलेश लखनऊ से ही करते आए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें