उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने का हरसंभव प्रयास कर रही है. जिससे प्रदेश भर में लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से जूझना न पड़े. मगर सरकार की इन कोशिशों के बाद भी सूबे के हाथरस जनपद का जिला अस्पताल रेफर सेंटर बने हुए हैं. बता दें कि हाथरस स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षाओं के चलते ही ये जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है.

घंटों इंतज़ार करना पड़ता जिला अस्पताल-

  • हाथरस जिला अस्पताल इस समय भगवान भरोसे चल रहा है.
  • बता दें कि इस जिला अस्पताल में पंहुचने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.
  • गौरतलब हो कि इसका एक बड़ा कारण स्वास्थ्य विभाग भी है.
  • दरअसल यहाँ मरीजों को देखने वाले डॉक्टर ज्यादतर गायब रहते हैं.
  • ऐसे में यहाँ आने वाले मरीजों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता है.
  • मगर इसके बाद भी जिला अस्पताल में पंहुचने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है.
  • हालत ये है कि स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षाओं के चलते ये जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है.

अस्पताल में नही दी जा रहीं दवाएं-

  • हाथरस जिले का जिला अस्पताल अपनी बदहाली के दौर से गुज़र रहा है.
  • बता दें कि जिला अस्पताल में पंहुचने वाले मरीजों को घंटो इंतजार करने के बाद भी डॉक्टरों के दर्शन नही होते.
  • ऐसे में अगर मरीजों को गलती से डॉक्टर देख भी लेते है तो उसके बाद मरीजों को दवा नहीं दी जाती.
  • मरीजों को दवा नहीं है कहकर भगा दिया जाता है.
  • यहां आने वाले मरीजों का कहना है की घंटो लाइन में लगने के बाद तो डॉक्टर मरीजों को देखते हैं.
  • फिर जब हम दवा काउंटर पर दवा लेने जाते हैं तो काउंटर से दवा खत्म हो गयी है या नहीं है कह कर लोटा दिया जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें