प्रदेश भर के कलेक्ट्रेट कर्मचारी आज से हड़ताल पर जा रहे है. कर्मचारियों का कहना है कि PCS अफसरों की पिटाई के मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हो रही है. दोषी वकीलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ का हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

शासन ने आश्वासन के बावजूद कार्यवाई नहीं की:

  • संघ ने मांग पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
  • 5 तहसीलों मे भी हड़ताल जारी रहेगी.
  • इस मामले पर पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकार के अफसरों ने अपना वादा नहीं निभाया है.
  • शासन ने आश्वासन के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं की.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1100 PCS अफ़सर नाराज़ हैं.
  • मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए PCS संघ की बैठक कल 5 बजे बुलायी गयी है.
  • PCS संघ की बैठक में कठोर निर्णय लेने पर विचार किया जायेगा और हड़ताल जारी रहेगी.

क्या है पूरा मामला:

  • बता दें कि वकील अनुराग त्रिवेदी शुक्रवार को एसडीएम सदर कार्यालय में एक चालान जमा करने आए थे।
  • वहां कर्मचारी अमित कुमार व वकीलों के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
  • वकीलों का कहना है कि अमित चालान जमा करने के लिए पैसा मांग रहा था।
  • अमित का कहना है कि वकील एक फाइल आगे बढ़वाने के लिए दबाव डाल रहे थे।
  • मना करने पर उसे और पेशकार नरेंद्र को पीट दिया।
  • बीचबचाव की कोशिश कर रहे एसीएम-3 अनिल मिश्रा और एडीएम पश्चिमी जयशंकर दुबे ने भी वकीलों पर हाथापाई व अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें