हाथरस: शौचालय के निर्माण और पेंशन के नाम पर लोगों से लगातार ठगी का सिलसिला जारी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों से शौचालय के नाम पर पैसे ऐंठें जा रहे हैं लेकिन न तो किसी अधिकारी और न ही सरकार का ध्यान इस ओर जा रहा है। लोगों को लगातार ठगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है लेकिन जनता का दर्द सुनने का समय किसी के पास नहीं है। शौचालय के नाम पर ठगे गए लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है।

प्रति व्यक्ति 500  रुपये तक की गयी ठगी

  • नगर पालिका में तैनात कर्मचारी द्वारा ठगी का मामला सामने आया है।
  • कर्मचारी शिवकुमार पर आरोप है कि उसने लोगों से शौचालय के नाम पर ठगी की।
  • लोगों का कहना है कि उसने शौचालय के नाम पर किसी 300 रुपए तो किसी से 500 रुपए तक की ठगी की।
  • शौचालय के साथ ही पेंशन के नाम पर भी लोगों से धन उगाही की गयी।
  • महिलाओं का आरोप है कि अगर सरकारी कर्मचारी ही अब हमसे ठगी करेंगे तो फिर हम कहा जाएं
  • परेशान  लोगों ने जिले के जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की है।
  • जनता  ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है ताकि उनका पैसा उन्हें वापस मिल जाए।
  • लोगों ने बताया कि जिसने भी पैसे दिए हैं उनमें से किसी के घर में भी अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है।
  • वहीं महिलाओं का आरोप है कि उनसे पेंषन का काम कराने के नाम पर भी पैसा लिया गया।
  • उन्होंने इस उम्मीद में पैसा दे दिया कि उनका काम आसानी से हो जाएगा।
  • साथ ही उन्हें भाजपा की सरकार आने से उम्मीद थी कि अब उनके साथ कुछ गलत नहीं होगा।
  • लेकिन इस तरह की ठगी के बाद उनका विश्वास भाजपा सरकार से भी उठने लगा है।
  • वार्ड-14 के लोगों ने आज अपनी समस्याएं जिलाधिकारी से साझा की। उन्होंने इसका  हल निकालने  का वादा किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें