Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ लोगों ने किया पलायन का फैसला

people decided to escape from their own houses in Lisari

people decided to escape from their own houses in Lisari

मेरठ में सम्प्रदायिक तनाव के चलते यहां के एक गाँव के कई लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कारवाई का आरोप लगाते हुए गांव से पलायन करने का ऐलान किया है. जिसके लिए गाँव के लोगों ने बाकायदा अपने घरों के बाहर पलायन और मकान बिकाऊ के बैनर लगा दिए है. पलायन की बात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

बाइक की टक्कर को लेकर हुआ था विवाद:

दरअसल मेरठ के गाँव लिसाड़ी में दो सम्प्रदाय के लोगो के बीच 21 जून को बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया और दूसरे पक्ष को थाने से ही छोड़ दिया पुलिस की इस एकतरफा करवाई से परेशान  होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने घरों के बाहर “ये मकान बिकाऊ है, यहां छोटी छोटी बातों पर साप्रदायिक विवाद बनते है”.. के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं.

100 से अधिक घरों ने किया पलायन का फैसला:

गाँव लिसाड़ी के करीब 100 से अधिक घरों ने भी गाँव से पलायन करने का फैसला कर लिया है पुलिस प्रशासन से मांग की है या तो वो उनके यह मकान खरीद ले या दूसरे सम्प्रदाय के लोग उनके मकान खरीद ले ताकि यह लोग कहीं और जाकर शांति से रह सके.

इससे पहले भी कई पलायन की खबरे सामने आ चुकी हैं. आपको कैराना पलायन तो याद ही होगा जहां कुछ लोगो से गाँव से पलायन किया था और ये खबर हर जगह प्रमुखता से फैली थी. जिसमें अप्राद और रंगदारी के मामले बढ़ जाने के कारण हिन्दू परिवारों ने पलायन किया था.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=HqllbXkfGTQ” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

नहीं मिल रही पुलिस की मदद:

इस बार मेरठ में यही हालात बनाये गए है.  इस बार पीड़ित मुस्लिम समाज के लोग है, पुलिस की ये एक तरफा कार्यशैली  सवालों के घेरे में है. अब देखना ये है कि इस बात राजनीति करने वाले ये नेता इस मुद्दे को क्या मोड़ देते है वजह जो भी हो लेकिन गांव के 100 से ज़्यादा परिवारों के लिए पलायन करने का फैलसा करना इतना आसान नहीं है.

पुलिस की मदद न मिलने के कारण ये परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. अब देखना ये होगा कि पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर क्या करता है. पुलिस किस तरह दोनों पक्षो पर कार्रवाई कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देता है या यह लोग अपना घरबार बेच कर लिसाड़ी गांव से पलायन कर लेते है.

पीलीभीत: बालू खनन के ठेके को लेकर दो BJP विधायकों के बीच विवाद

काशी में ‘वॉटर अलर्ट’, गंगा का जलस्तर घटा

Related posts

लखनऊ : “प्रोजेक्ट शक्ति” के तहत कांग्रेस लांच करेगी एक विशेष नंबर 

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

शहीदों के दसवें पर किसानों ने मुंडन कराकर दी श्रद्धांजलि

Sudhir Kumar
6 years ago

युवा शक्ति को सही दिशा देना बहुत जरुरी होता है- राज्यपाल राम नाईक

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version