भदोही- बिजली चोरी रोकने गए विद्युत विभाग के एसएसओ के साथ कई लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट

भदोही जिले में बिजली चोरी रोकने गए विद्युत विभाग के एसएसओ के साथ कई लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट की है मारपीट की वजह से कर्मचारी घायल हो गया है। घोसिया नगर की एक मस्जिद पर गई केबल से लोगों के द्वारा तार जोड़कर विद्युत चोरी की जा रही थी मस्जिद पर तार निकालने गए कर्मचारी को कई लोगों ने पीटा है कर्मचारी की तहरीर पर 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

औराई कोतवाली क्षेत्र के घोसिया नगर की मस्जिद पर गई केबल से कई लोगों के द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी वहां लगे ट्रांसफार्मर की रेखदेख करने पहुंचे एसएसओ संदीप सरोज ने जब यह देखा तो वह अवैध तरीके से गए तारों को काटने के लिए मस्जिद पर गया उसी दौरान मस्जिद के नीचे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कर्मचारी को गाली देने के साथ धमकाने लगे जब कर्मचारी नीचे उतरा तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई है जिसमें कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोट आई है । यह जो कर्मचारी को धमकाने का वीडियो है यह कर्मचारी के द्वारा ही अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था विद्युत विभाग के घायल एसएसओ की तहरीर पर पुलिस के द्वारा चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Report – Anant

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें