Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी को सीएम और केशव को डिप्टी सीएम बनाने का रिटर्न गिफ्ट देगी जनता

returns gift to CM yogi Shalabh Mani Tripathi BJP by-elections

Shalabh Mani Tripathi BJP by-elections

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि एक कर्मयोगी, साधक और जनता के सच्चे सेवक के तौर पर मोदी और योगी की जोड़ी देश और प्रदेश की दिन रात सेवा में जुटी हुई है। इस कामयाब जोड़ी की मेहनत और ईमानदारी से ऐसे दल घबराए हुए हैं जिनके लिये उनका देश प्रदेश नहीं बल्कि खुद का स्वार्थ और परिवार ही सब कुछ है। ऐसे दलो को जब जनता ने पूरी तरह अस्वीकार कर दिया तब ये दल नीतियाँ फेंक कर स्वार्थ के गठजोड़ के साथ लोकसभा के उपचुनाव में आए हैं।

प्रदेश की जनता इस मौकापरस्ती के गठबंधन का ऐसा जवाब देगी कि दुबारा ये धोखे की राजनीति करने के काबिल नहीं बचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार गोरखपुर के सांसद रहे सामान्य-पिछडे परिवार से सन्यासी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री और फूलपुर के सांसद रहे कमजोर परिवार के केशव मौर्य को उपमुख्यमंत्री बना कर जो सामाजिक न्याय किया है उसके रिटर्न गिफ्ट के तौर पर गोरखपुर और फूलपुर की जनता भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएगी।

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ नापाक गठबंधन किया था, पर प्रदेश की महान जनता ने इस मौकापरस्त गठबंधन की धज्जियाँ उड़ा दीं। अब सपा और बसपा उपचुनाव में साथ खड़े हुए हैं। जनता इस गठबंधन से हैरान है। किसे याद नहीं कि पिछले पंद्रह सालों में इन दोनों दलों के बीच क्या क्या हुआ है। गेस्ट हाउस कांड में जहाँ समाजवादी पार्टी की अगुवाई में अराजकता की हदें पार करते हुए ना सिर्फ बीएसपी प्रमुख पर कातिलाना हमला हुआ बल्कि इस घटना के बाद सपा सरकारों में बड़े पैमाने पर बदले की भावना से दलित भाइयों पर बेइंतहा अत्याचार किए गए। आज मायावती के फैसले से वे लोग हतप्रभ हैं जिनको सपा सरकारोँ में हर तरह के जुल्म सहने पड़े।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों के दौरान मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती एक दूसरे को भ्रष्टाचारी और अराजक बता कर जेल भेजने का दम भरते रहे, एक दूसरे की सरकारों में बने पार्कों और मूर्तियों को ध्वस्त कराते रहे। यही लोग आज अपनी पारिवारिक हैसियत और अवैध तरीके से कमाई गई दौलत बचाने के लिए एक दूसरे के साथ आ खड़े हुए हैं। ये स्वार्थ का गठबंधन उन सभी के साथ अन्याय जैसा है जिनको सपा बसपा की सरकारों में बदले की भावना का शिकार होते हुए हर तरह का उत्पीड़न सहना पड़ा। इन सरकारों में बदले की भावना से उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों का इस ताजे गठबंधन के बाद सपा बसपा से पूरी तरह मोहभंग हो गया है और अब हर कोई चाहता है कि इन दोनों भ्रष्टाचारी दलों का पूरी तरह सफाया हो जाए।

Related posts

राज्यपाल राम नाईक का बयान- विधानसभा में मैंने अपना कर्त्तव्य निभाया, विपक्ष ने जो किया वो पूरे प्रदेश ने देखा, UP की जनता विपक्ष का मूल्यांकन करेगी, सरकार का नकल रोकने का संकल्प स्वागतयोग्य है, UP में नकल माफ़ियाओं की वजह से UP की शिक्षा को संदिग्ध और संदेह की तरह देखा जाता था,गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए नकल रोकना जरूरी हो गया था, अंग्रेज़ी में शिक्षा लेने की होड़ से हिंदी की शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी, 50,000 से ज़्यादा छात्रों के हिंदी की परीक्षा छोड़ने पर  राज्यपाल ने कहा,चीन से सबक लेने की जरूरत, परीक्षा छोड़ना बड़ी चिंता,बच्चों को हिंदी में अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

हाथरस:बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत

kumar Rahul
7 years ago

केजीएमयू के प्रोफेसर पर महिला डॉक्टर ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का केस

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version