कानपुर के लोगों ने अपनी मेहनत से शहर को ‘मैनचेस्टर ऑफ़ द ईस्ट’ का दर्जा दिया:पीएम मोदी

  • कानपुर ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजाद भारत के अनेक वीरों को गढ़ा है।
  • कानपुर के लोगों ने अपनी मेहनत से शहर के मेनचेस्टर ऑफ ईस्ट का दर्जा दिया।
  • विकास के सारे काम यूपी के लेगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाले है।
  • उद्योग शहर होने कारण यहां बिजली एक जरूरत है।
  • पहले बिजली की क्या हालत थी.. ये सबको पता है।
  • यहां पहले की सरकार ने यहां पनकी में पावर प्लांट पहले 52 साल पहले लगी थी.. जो बेहद मंहगी थी।
  • इसलिए यहां नया पावर प्रोजेक्ट जरूरी थी।
  • इससे बनने वाली बिजली आधे से कम रेट में बनेगी और प्रदूषण भी कम होगा।
  • हम जिस काम का शिलान्यास करते हैं.. उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।
  • यानी 3 साल बाद हम ही इसका उद्घाटन कर्ंग्। यूपी में हम बिजली सुधार में लगे हैं।
  • कानपुर में ही हमने 1.50 लाख लोगें को बिजली देकर अ़धेरा मिटा दिया गया है।
  • किसानों को पर्याप्त बिजली दी जा रही है।
  • पहले की सरकारों में कानपुर में 1.50 लाख घर अंधेरे में डूब जाते थे।
पहले की सरकीरें की नीति और नीयत में खोट थी
  • पहले की सरकारें मां गंगा को साफ करने के नाम पर हजारों रूपये कहां गए पता नहीं, तिजोरी खाली हो गई, लेकिन मां गंगा साफ नहीं हुईं।
  • 2014 में हमने मां गंगा को अविरल बनाने के लिए नमामि गंगा परियोजना के तहत हम लगे हैं।
  • कानपुर में गंगा की जो स्थिति थी..लोग कहते थे कि गंगा साफ करना नामुमकिन है.. लेकिन हमने ये मुमकिन कर दिखाया।
  • एशिया के सबसे बड़े नाले सीसामऊ नाले का पानी गंगा में गिरने से रोक दिया।
  • हमने चमड़ा उद्योग के गंदे पानी को गंगा में गिरने से रोकने के लि‍ए नई परियोजना शुरु हुई है।
  • डिफेंस कॉरिडोर का सबसे बड़ा फायदा कानपुर को होगा।
  • यूपी में निवेश इसलिये हो रहा है, क्योंकि योगी जी ने अपराधियों पर लगाम लगाई है।
  • लखनऊ और आगरा मेट्रो चलने से लोगों का जीवन सुगम होगा।
  • हम कानपुर में हर सुविधा देने की कोशिश में जुटे हैं।
  • हमने यूपी में 1.5 करोड़ घर बनाकर गरीबों को दिए।
  • पहले की सरकारों को हम चिठ्ठी लिखते रहते थे.. लेकिन गरीबों के लिए घर धीमी गति से बन रहे थे।
2022 तक हम वादा करते हैं देश में कोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा
  • बातें करने वाली सरकारें बहुत आकर गईं, काम करने वाली सरकार अब आई है।
  • पुलवामा आतंकी हमले में शहीद श्याम बाबू और बडगाम हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद दीपक पांडे को मैं नमन करता हूं।
  • पुलवामा हमले के बाद हमारे वीर सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, उससे हम सबका सीना चौड़ा हो गया।
  • लेकिन दुखद है कि हमारे घर में ही सेना का मनोबल कम करने का प्रयास किया जा रहा है़।
  • ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। सेना का अपमान करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
  • इन लोगों पर मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं कि, कुछ लोग जानबूझकर जो सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, देश विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं, इससे देश के दुश्मनों को लाभ मिल रहा है।
  • चुनाव तो आएंगे, जाएंगे, लेकिन वो पाकिस्तान को ऐसाकर मदद कर रहे हैं।
  • जब दुनिया का पाकिस्तान पर दबाव है, तब पाकिस्तान ऐसे में बयानों को दुनिया के सामने रख रहा है।
हमारे कदमों से आतंकी अपना अंत देख रहे हैं
  • बौखलाहट में कल फिर जम्मू में आतंकी हमला हुआ।
  • हमें सतर्क रहते हुए अपना दायित्व ज्यादा निभाना होगा।
  • देश में एकता और भाईचारे का वातावरण रहेगा..तभी मोदी ऐसी ताकतों का सामना कर पाएगा।
  • भारत जीतेगा, ये विश्वास रखिए।
  • परसों कुछ सिरफिरों ने हमारे कश्मीरी भाइयों से बदसलूकी की.. लेकिन योगी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।
  • कुछ लोग महामिलावट की राजनीति कर रहे हैं।
  • महामिलावट के इन लोगों को मोदी खटक रहा है।
  • वो कहते हैं आओ महामिलावट करे, जो जेल में हैं, जो जमानत पर हैं.. वो कहते हैं आओ मोदी को खत्म करें।
  • हम कहते हैं कि आओ आतंक खत्म करें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें