मोदी सरकार की योजनाओं से देश की जनता को मिला है लाभ : जेपी नड्डा

  •  भारत के मन की बात मोदी के साथ की शुरुवात उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं |
  • आगे के 5 साल में भारत कैसा हो उसकी साझेदारी जनता के साथ हो उसका प्रयास इस कार्यक्रम द्वारा किया जा रहा है ।
  • जनभागीदारी हमारी योजनाओं में हमेशा बढ़ चढ़ कर रही है ।
  • भारत सरकार की योजनाओं से जनमानस को बड़ा लाभ मिला है |
  • देश अगले 5 साल में किस तरह सामने आए, इसका सुझाव हमें जनता देगी |
इस कार्यक्रम की शुरुआत कल ही अमित शाह, राजनाथ सिंह ने की
  • आज यूपी में इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग हुयी है |
  • योजनाओं से जनता को लाभ मिला |
  • जनभागीदारी इन कार्यक्रमों के लिए जरूरी |
  • सरकार सिर्फ दिशा निर्देश दे सकती है |
  • 2019 का भारत कैसा हो राय दें |
  • सोशल सिक्योरिटी की बात होती है, सामाजिक सुरक्षा एक प्रश्न के रूप में |
जनधन योजना से हर गरीब का खाता, 34 करोड़ लोगों का खाता खुला
  • बड़ी संख्या में लोग योजनाओं से जुड़े हैं |
  • उज्ज्वला योजना से अच्छे परिणाम आए |
  • 8 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया है |
  • 31 करोड़ लोगों को 5 साल में बिजली मिली |
  • 5 साल में देश में बहुत बदलाव हुआ |
  • आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ मिला |
  • सभी गरीबों को इलाज मिल रहा है |
देश में सारे बड़े-बड़े काम हो रहे हैं, पीएम के साथ पूरा देश खड़ा है
  • विश्व की संस्थाओं ने आयुष्मान योजना को सराहा
  • गोल्डन कार्ड के माध्यम से सबको इलाज मिल रहा है |
  • 1400 करोड़ की बिलिंग हो चुकी है |
  • पीएम आवास योजना से सभी को लाभ |
  • इंद्रधनुष योजना से टीकाकरण हो रहा है |
  • निमोनिया, डायरिया से बच्चे मर जाते थे |
  • टीकाकरण का लक्ष्य हमारा 90 फीसदी है |
  • मैं आंकड़ों के साथ बात करने वाला हूं, देश बदल गया है |
  • आंकड़े देख लीजिए, अगले 5 साल की योजना पीएम बना रहे हैं |

 

Uttar Pradesh  Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें