• उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से उठी बुन्देलखंड को राज्य घोषित करने की मांग.
  • पिछले चार सालों से चली आ रही बुन्देलखंड राज्य की मांग एक बार फिर गर्म गई.
  • सभी संगठनों ने एक बैनर तले आकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग तेज कर दी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ww-uuo2USRU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/people-protest-demanding-for-separate-Bundelkhand-state.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

  • ‘सरकार वादा निभाओ-बुन्देलखण्ड राज्य बनाओ’, ‘उमा भारती झूठी है-बुन्देलखण्ड से रूठी है’ के नारे जोरो शोरो से लगाए गए.
  • वही संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में दूसरे दिन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना ने सत्याग्रह किया.
  • बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने उमा भारती के वादे की याद दिलवाई.
  • कहा कि 2014 में उमा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान तीन सालों में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की बात कही थी.
  • ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बन जाती है तो हम बुन्देलखण्ड राज्य बनायेंगे.
  • लेकिन भाजपा के आला नेताओं ने ही बुन्देलखण्ड वासियो को छला है।

झांसी से संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें