उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण के लिये चलाये जा रहे सामूहिक सत्याग्रह में आज सत्याग्रह के 23वें दिन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के सदस्य सत्याग्रह पर बैठे रहे। प्रारम्भ में संदेश मानव समाज सेवी संस्था की अध्यक्षता रिजवाना गौरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलायें व पुरूष उन्नाव गेट से चलकर सत्याग्रह स्थल पर स्कूटर रैली के स्वरूप में पधारे। रिजवाना गौरी ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये उनकी संस्था कटिवध है और हर तरह के लिये तैयार है।

  • बुंदेलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महासचिव दिनेश भार्गव एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता रघुराज शर्मा ने कहा कि जिस तरह विभिन्न संस्थायें झांसी के अलग-अलग क्षेत्र की गलियों से होते हुये जुलूस के रूप में सत्याग्रह स्थल पर आ रहे है।
  • वह दर्शाता है कि जनमानस में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति अब केन्द्र सरकार को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
  • कार्यक्रम संयोजक एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने सभी राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों से एक-एक दिन सत्याग्रह पर बैठने का आव्हान किया।
  • उन्होंने कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास से ही बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हो सकेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें