Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रक्तदान में लोगों को बढ़चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिएः संयुक्ता भाटिया

People should participate in blood donation: Sanyukta Bhatia

People should participate in blood donation: Sanyukta Bhatia

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को यूनाइट फाउंडेशन ने मेडिक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर दो दिवसीय ग्रांड रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन महापौर मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दिया, जिसमें दिव्यांगजनों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान करने से तेजी से बढ़ता है खून

इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसमें लोगों को बढ़चढ़कर सहभागिता निभानी चाहिए। ब्लड डोनेट करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। मेडिक्स का यह प्रयास सराहनीय है कि लखनऊ में स्वास्थ्य को लेकर समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। रक्तदान से हम एक दूसरे से जुड़ते भी हैं। ईश्वर ने सबको एक समान बनाया है। लोगों में भ्रांतियां भी हैं कि ब्लड देने से कमजोरी आती है। लेकिन हम सबको जागरूक होना होगा कि ब्लड देने के बाद शरीर में तेजी से ब्लड बढ़ता भी है।

स्वास्थ्य और स्वच्छता का आपस में है तालमेल

उन्होंने कहा कि शहर का मेयर होने के नाते वह डेली एक वार्ड का दौरा करती हैं। स्वच्छता अभियान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उनका सपना है कि लखनऊ स्वच्छता में एक नम्बर पर हो। इसके लिए जनता का साथ जरूरी है। स्वास्थ्य और स्वच्छता का आपस में तालमेल है। स्वच्छता के लिए एक साथ जुड़ें और शहर को इतना सुंदर बनाएं की लखनऊ का नाम पहले पॉयदान पर हो।

फूलगुच्छ देकर किया गया स्वागत

महापौर ने इससे पहले पूरे हास्पिटल का भ्रमण किया। यूनाइट फाउंडेशन के भास्कर दुबे, संदीप पांडेय, राधे श्याम दीक्षित और शेखर उपाध्याय तथा मेडिक्स हॉस्पिटल के मार्किटिंग हेड अभिषेक सिंह ने इस मौके पर फूलगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मेडिक्स हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉक्टर सुशील गट्टानी, डॉक्टर मयंक सोमानी, ब्रांडिंग हेड मेडिक्स हॉस्पिटल, मार्किटिंग हेड अभिषेक सिंह व यूनाइट फाउंडेशन के पदाधिकारी भास्कर दुबे, संदीप पांडेय, राधे श्याम दीक्षित, शेखर उपाध्याय, समाधान फाउण्डेशन के अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप, छात्रों का हंगामा

ये भी पढ़ेंः सलमान खान लगाते हैं तिलक, वे नहीं मुसलमान- सपा विधायक

Related posts

इलाहाबाद: पुलिस से कोई मदद लेना है तो पहले चढ़ाना होगा चढ़ावा

Bharat Sharma
7 years ago

ट्रक व बोलेरो में भिड़ंत, दो लोगो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस, रिसिया इलाके के भोपतपुर चौकी के पास आसाम मार्ग पर हुआ हादसा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मवेशी तस्करों के पास से मिला लेटरपैड, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का मिला लेटरपैड, विभाग के अपर सचिव का भी लेटरपैड मिला, लेटरपैड पर मेनका गांधी जैसे हस्ताक्षर भी हैं, मैजिक में 2 गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे थे, बरेली-पीलीभीत हाईवे पर पकड़े गए पशु तस्कर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version