उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा के दिग्गज नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. चुनावी हलफनामें के खिलाफ याचिका दाखिल करते हुए मोहम्मद अब्दुल्लाह आज़म खान पर उम्र की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है.
चीफ जस्टिस द्वारा नामित पीठ करेगी इस मामले की सुनवाई-
- पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनावी हलफनामें के खिलाफ याचिका दायर की गई है.
- जिसममें याचिकर्ता नबाब कासिम अली ने अब्दुल्लाह पर उम्र की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.
- जिसका खुलासा सीबीएसई 1की 10वीं की मार्क्सशीट से खुलासा हुआ है.
- इस मार्कशीट में अब्दुल्लाह जन्मतिथि 01 जनवरी 1993 दर्ज कराइ गई है.
- जब की 21 अप्रैल 2015 को नगर निगम लखनऊ से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कराया गया है.
- वहीं क्वीन मैरी अस्पताल में जन्म और जन्म तिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज कराई गई है.
- फिलहाल इस मामले में चीफ जस्टिस द्वारा नामित पीठ सुनवाई करेगी.
- बता दें की 2017 विधानसभा चुनाव में अब्दुल्लाह ने रामपुर की स्वार सीट से बड़ी जीत हासिल की थी.
- जब की इससे पहले रामपुर की स्वार सीट नवाब कासिम अली खान का गढ़ मानी जाती थी.
- लेकिन अब्दुल्लाह आज़म खान ने इस सीट पर 106443 वोट पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
- वहीँ नवाब कासिम अली खान को इस सीट से मात्र 42233 वोट ही मिल पाए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#abdullah
#abdullah azam khan
#Allahabad
#Allahabad High Court
#incorrect information of age of abdullah azam khan
#kasim ali khan
#poll affidavit filed
#rampur
#swar
#अब्दुल्लाह आजम खां
#आजम खां
#इलाहाबाद
#इलाहाबाद हाईकोर्ट
#कासिम अली खान
#नवाब कासिम अली खान
#रामपुर
#सीबीएसई
#सीबीएसई बोर्ड
#हाईकोर्ट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....