जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने के मामले में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। मायावती के खिलाफ इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। साथ ही चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।

जाति-धर्म के नाम पर वोट :

  • जानकारी हो कि मायावती ने कुछ दिन पूर्व मुस्लिमों से बीजेपी के खिलाफ वोट करने को कहा था।
  • मुस्लिमों से बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को वोट देने की बात मायावती ने कही थी।
  • इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने को कानूनी रूप से गलत बता चुका था।
  • इसके बाद भी मायावती ने प्रेस कॉन्फेस में वोट के लिए जाति विशेष की ओर इशारा किया।
  • इसी के खिलाफ हाईकोर्ट में मायावती के खिलाफ एक याचिका दायर की गई।
  • शुक्रवार को हाईकोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लिया।
  • हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा है।
  • ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग SC के आदेश की अवहेलना करने पर मायावती पर केस भी दर्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ें –  BJP UP आईटी सेल का हेड ट्विटर पर ब्राम्हणों को दे रहा गाली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें