यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा बजट सत्र 1017 के सदन के दौरान नेता विपक्ष की कुर्सी के निकट एक तीब्र गति का बेहद शक्तिशाली विस्फोटक (petn detonative) मिलने से हड़कंप मच गया। विस्फोटक मिलने से विधानसभा सुरक्षा बलों के हाथपांव फूल गए।

परिवार सहित विधानसभा के सामने पहुंची महिला दी आत्मदाह की धमकी!

  • सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम बुलाई।
  • फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम ने Pentaerythritol tetranitrate पीईटीएन (PETN) (पेंटेरीथ्रिटोल टेट्रानेरेट्रेट) होने की पुष्टि की।
  • एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक, ये विस्फोटक आतंकवादियों के पास मिलता है और इसे रिमोट के जरिये भी ऑपरेट किया जा सकता है।

लखनऊ मेट्रो: लोहे का बोर्ड 12वीं के छात्रों के सिर पर गिरा एक की मौत!

  • हालांकि ये विस्फोटक विधानसभा के अंदर कैसे पहुंचा यह बहुत बड़ा सवाल है।
  • विपक्षियों ने इसमें किसी नेता या उसके समर्थक का हाथ होने का आरोप लगाया है।
  • फिलहाल इस पूरे मामले की गहनता से सुरक्षा बल और एजेंसी जांच कर रहे हैं।
  • बता दें कि देवरिया पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को विधानसभा की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
  • पुलिस अब उस युवक के इस घटना से कनेक्शन जोड़ के देख रही है।

3 साल में कभी भी संसद के एजेण्डे में नहीं आया पदोन्नति बिल।

पुलिस के सीयूजी नंबर पर दी गई धमकी

  • देवरिया जिले के कप्तान राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि तरकुलवा थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय ने उन्हें बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका थाना तरकुलवा क्षेत्र में आना जाना है।
  • इस युवक ने अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ के सीयूजी मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9026322815 से फोन पर धमकी दी थी कि 15 अगस्त को विधानसभा उड़ा दिया जाएगा।
  • इस सूचना पर गोपनीय तरीके से जांच कराने पर फोनकर्ता के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया।

गोंडा: पटाखा दगते ही घोड़े सहित कुंए में गिरा दूल्हा!

  • पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष तरकुलवा द्वारा हमराही फोर्स के साथ तवक्कलपुर बंधे पर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
  • पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फरहान अहमद (23) पुत्र बशीर अहमद निवासी कलवा छापर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया बताया।
  • तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से एक Samsung डबल SIM मोबाइल बरामद हुआ।
  • जांच करने पर पता चला कि यह मोबाइल सेट वही है जिससे विधानसभा उड़ाने की धमकी दी गई थी।
  • पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही विधानसभा उड़ाने की धमकी दी थी।
  • उसने धमकी देने के लिए सिम फर्जी नाम पते पर लिया था जिसे छुपा कर रख लिया था।
  • अभियुक्त फरहान अहमद की निशानदेही पर उस SIM को भी बरामद कर लिया गया।
  • इस संबंध में पुलिस ने तरकुलवा थाने पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 507 धारा 66 (सी) और 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।
  • पुलिस अब इस युवक के कनेक्शन इस घटना से जोड़कर देख रही है।
  • सुरक्षाबलों का कहना है कि ये विस्फोटक इतना खतरनाक है कि इससे विधानसभा आसानी से उड़ सकती थी। हालांकि गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई।
  • इस (petn detonative) विस्फोटक को मेटल डिटेक्टर से भी डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय रोबोट प्रतियोगिता: कनाडा के लिए छात्र दल रवाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें