उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान छात्रों और डॉक्टरों के बीच हुए बवाल के बाद डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है।

परिसर में हॉस्टलों की तलाशी का अभियान शुरू हुआ:

  • सूबे के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में हुए छात्रों और डॉक्टरों के बीच बुधवार को झगड़ा हुआ था।
  • जिसके बाद डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है।
  • वहीँ डॉक्टरों की हड़ताल से सैकड़ों मरीज पलायन को मजबूर हैं।
  • हालाँकि, गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर लगे रहे, पर उनकी संख्या मरीजों की संख्या के अनुपात में काफी कम है।
  • वहीँ बवाल के बाद हॉस्टलों की तलाशी ली जा रही है।

तलाशी अभियान में मिले पेट्रोल बम:

  • बीएचयू के नरेन्द्रदेव हॉस्टल में तलाशी के दौरान एक कमरे में बैग में रखे 8 पेट्रोल बम बरामद किये गए।
  • पेट्रोल बम के अलावा हॉस्टल में 50 रॉड, लाठी-डंडे और छतों पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर के साथ शराब-बीयर की खाली बोतलें भी बरामद की गयीं।
  • बीएचयू प्रशासन ने इस हॉस्टल के 8 कमरों को सील कर दिया है।

बवाल में 185 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया:

  • बीएचयू में हुए बवाल के बाद 175 छात्रों समेत, 6 डॉक्टरों और 4 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • इसके अलावा 26 छात्रों को परिसर से निलंबित कर दिया गया है।
  • बीएचयू प्रशासन ने पहली बार किसी झगड़े पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें