राजधानी में पेट्रोल पंपों पर घटतौली पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है. राजधानी के कई पेट्रोल पम्प पर अधिकारियों ने छापा मारा।

कई पेट्रोल पर फिर पायी गई चोरी:

  • शनिवार को टीम ने कई पेट्रोल पम्प घटतौली करते पकड़े गए.
  • टीम ने कपूरथला, महानगर और मोहनलालगंज में पेट्रोल पंप पर छापा मारा.
  • इसके साथ ही टीम ने सूर्या फिलिंग स्टेशन, बेहटा कुर्सी रोड और इटौंजा में छापेमारी की.
  • नीरज सर्विस सेंटर सीतापुर रोड पर पेट्रोल चोरी हो रहा था जिसे एसडीएम ने सीज कर दिया.

एआरओ भानू भास्कर कौल, एसडीएम,पूर्ति निरीक्षक, बाट माप निरीक्षक, शर्वज्ञ श्रीवास्तव,  पुलिस उपनिरीक्षक की मौजूदगी में टीम ने छापेमारी की.

लखनऊ: डीएम की देखरेख में 10 टीमें करेंगी पेट्रोल चोरी की जांच!

घटतौली रोकने के लिए गठित हुई है टीम:

  • यूपी एसटीएफ ने छापे मारी कर कई पेट्रोल पंप पर चिप बारामत कर उन्हें सीज कर दिया था.
  • ऐसे में पेट्रोल चोरी और मिलावट की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है.
  • ये टीमें लखनऊ डीएम की देखरेख में कार्य करेंगी.
  • यही नही इस मामले में 157 पेट्रोल पंपों की पहचान कर ली गई है.
  • इसके पूर्व चिप लगाकर पेट्रोल चोरी की ख़बरों ने सूबे में हलचल मचा दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें