उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार पेट्रोल पम्प पर चिप लगाकर की जा रही घटतौली(petrol theft) को लेकर छापेमारी कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार 4 जुलाई को राजधानी के पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की गयी थी।
राजधानी लखनऊ के 5 पेट्रोल पम्प और सीज किये गए(petrol theft):
- सूबे की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की घटतौली को रोकने की सरकार की कोशिश जारी है।
- जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से राजधानी लखनऊ के पेट्रोल पम्प पर छापे मारे गए।
- छापे के दौरान कई पेट्रोल पम्पों में चिप के जरिये चोरी होते पकड़ी गयी।
- STF और इंडियन आयल कारपोरेशन की संयुक्त टीमों ने पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की थी।
- छापेमारी के दौरान STF और IOC की टीमों ने राजधानी लखनऊ के 5 पेट्रोल पम्पों को सीज कर दिया गया है।
राजधानी लखनऊ के इन 5 पेट्रोल पम्पों को किया गया सील(petrol theft):
- मंगलवार को IOC और STF की संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर लखनऊ में 5 पेट्रोल पम्प को चोरी करते पकड़ा।
- जिसके बाद सभी पेट्रोल पम्प पर चिप के जरिये चोरी करते पकड़ी गयी थी।
- लखनऊ में शहीद हरि सिंह बिष्ट फिलिंग स्टेशन में चोरी करते भी पकड़ा गया था।
इंडियन आयल कारपोरेशन ने रद्द की पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप(petrol theft):
- लखनऊ में मंगलवार को संयुक्त अभियान में 5 पेट्रोल पम्प को चोरी करते पकड़ा गया।
- जिसके बाद IOC द्वारा सभी पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप को रद्द कर दिया गया है।
- गौरतलब है कि, इससे पहले छापेमारी के बाद सीज किये पेट्रोल पम्प की सील टूटी मिली हुई थी।
इंडियन आयल कारपोरेशन कर चुका है 13 फिलिंग स्टेशन को सील(petrol theft):
- घटतौली के आरोपों के बाद IOC STF के साथ लगातार पूरे सूबे में छापेमारी कर रहा है।
- वहीँ छापेमारी के तहत इंडियन आयल कारपोरेशन अब तक कुल 13 पेट्रोल पम्पों को सील कर चुका है।
ये भी पढ़ें: IAS अनुराग तिवारी केस: CBI को नहीं मिला रहने का ठिकाना।
अन्य जिलों में भी सील हुए पेट्रोल पम्प(petrol theft):
- राजधानी लखनऊ के अलावा बलरामपुर,
- हरदोई,
- गोरखपुर,
- महोबा के 4 पेट्रोल पम्पों को भी सील किया गया है।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद: 4 सितम्बर तक आवंटियों को आवंटित किया जाएगा मकान!
झांसी और लखनऊ में बंद हुए थे पेट्रोल पम्प(petrol theft):
- इससे पहले IOC और STF ने करीब 6 पेट्रोल पम्प पर छापेमारी कर उन्हें सील किया था।
- यह पेट्रोल पम्प राजधानी लखनऊ के अलावा झांसी जिले में कार्रवाई के दौरान बंद किये गए थे।
ये भी पढ़ें: विशेष: इस राशि की पत्नियाँ हमेशा करती है पति पर ‘शक’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 pums seized for petrol theft by Indian oil corporation team ans STF
#6 pums seized petrol theft
#6 पेट्रोल पम्प सीज
#Indian Oil Corporation
#Indian oil corporation team and STF
#indian oil corporation terminated agreement
#IOC and STF joint operation against petrol theft in state
#IOC STF teams seized 5 other petrol pumps
#petrol theft stop campaign
#petrol theft stop campaign: IOC STF teams seized 5 other petrol pumps
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश सरकार
#घटतौली
#झाँसी
#पेट्रोल पम्प पर छापा
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार