घटतौली की शिकायत के बाद अब UP ATS के अलावा मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है. आज नोएडा में पेट्रोल पम्पों पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब मंत्रालय के अधिकारियों का छापा पड़ गया.

कई और पेट्रोल पम्प निशाने पर:

  • पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों का पेट्रोल पम्प पर छापा पड़ा.
  • सेक्टर 54 और सेक्टर 21 के पेट्रोल पम्प पर छापे के बाद अफरा-तफरी मच गई.
  • घटतौली की शिकायत के बाद मंत्रालय ने कार्रवाई की है.
  • मंत्रालय और इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारा.
  • कई और पेट्रोल पम्पो पर भी छापा पड़ सकता है.

शासन-प्रशासन की तरफ से अभियान जारी-

  • चोरी करने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ शासन-प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है.
  • इस अभियान के तहत आज यूपी एसटीएफ जिला प्रशासन के कड़ी कार्रवाई की है.
  • आपूर्ति विभाग और बांट-माप विभाग की टीम ने लखनऊ में सरकारी पेट्रोल सर्विस स्टेशन पर छापा मारा था.
  • इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई.
  • छापे मरी के दौरान यहाँ कई मशीनों के नॉजिलों में चिप लगी मिली.
  • जिसके बाद ये पेट्रोल पंप सीज कर दिया गया था.
  • इस पेट्रोल पंप पर लम्बे समय से ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा था .
  • लेकिन विभाग को पता नहीं था कि इस सरकारी पेट्रोल पंप पर भी चिप लगाकर जनता को लूटा जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें