Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की जेल से फोटो वायरल

photo-of-history-sheeter-former-district-panchayat-member-from-jail-viral

photo-of-history-sheeter-former-district-panchayat-member-from-jail-viral

हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की जेल से फोटो वायरल

बैरक के अंदर बैठे हुए फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कल हुई है कुर्की की कार्रवाई

सुलतानपुर ।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिले के बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ दरोगा यादव जेल में बंद है। सोशल मीडिया पर जेल के अंदर बैरक में बैठे हुए की उसकी एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बुधवार को स्थानीय पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की एक करोड़ 6 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

31 जुलाई को एनडीपीएस में भेजा गया है जेल

गौरतलब रहे कि बीते 31 जुलाई को बल्दीराय पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य व थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव को अवैध स्मैक व उसके साथी को तमंचे के साथ जेल भेजा था। ठीक एक माह के अंदर जेल के अंदर बैरक की उसकी वायरल फोटो ने जेल प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं। यह स्थिति तब है जब 29 अगस्त को जिले के अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया था और सभी कुछ चुस्त दुरूस्त होने का दावा किया था।

बल्दीराय थाने में दर्ज हैं 11 केस

आपको बताते चलें कि राकेश यादव के विरुद्ध बल्दीराय थाने में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, बलवा, एनडीपीएस में केस दर्ज है। इसके अतिरिक्त यूपी गैंगेस्टर अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 47A है।

 

बुधवार को हुई थी कुर्की की कार्रवाई

बल्दीराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर मजरे हेमनापुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार उर्फ दरोगा यादव पुत्र सालिक राम के विरुद्ध बुधवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार जघन्य अपराध कारित कर उसने पत्नी के नाम पर चार पहिया गाड़ी खरीदा। गांव में अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया। पुलिस के अनुसार दरोगा यादव का भाई सुरेश यादव भी शातिर अपराधी था जिसकी साल 2019 में हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2002 में इसने अपराध जगत में कदम रखा और अपराध के जरिए उसने 90 लाख का मकान, 15 लाख की स्कार्पियो गाड़ी व एक लाख 10 हजार की अपाची गाड़ी खरीदा था। जिसके विरुद्ध DM रवीश गुप्ता के निर्देश पर आज कुर्की की कार्रवाई की गई।

Report:- Gyanendra

Related posts

बीजेपी की तिरंगा यात्रा में दिखे पंडित नेहरु और महात्‍मा गाँधी के पोस्टर !

Ishaat zaidi
9 years ago

कल से नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल, अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान!

Sudhir Kumar
8 years ago

शिक्षक के थप्पड़ से छात्र के कान का पर्दा फटा, कक्षा दसवीं में पढ़ता है पीड़ित छात्र मोहम्मद साज, अनूपशहर रोड पर संचालित निजी स्कूल के शिक्षक ने मारा छात्र को थप्पड़, पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस के पास, थाना क्वार्सी इलाके का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version