उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले का है यहां एक सिपाही की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

  • दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
  • बता दें कि पिछले दो दिनों में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कानून-व्यवस्था की पोल खोल रही है।
  • घटना की सूचना पाकर आईजी केएस प्रताप कुमार घटनास्थल पहुंचे।
  • वहीं भदोही से मृतक सिपाही की पत्नी, पिता और बच्चे जिला अस्पताल पहुंचे तो पत्नी रोते-रोते बेहोश हो गई।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के बुधौरा गांव में बदमाशों ने ड्यूटी कर रहे रानीगंज थाने में तैनात सिपाही राज कुमार की गोली मारकर की हत्या कर दी।
  • बदमाशों ने सिपाही को दो गोलियां मारीं इसमें एक गोली सिपाही के पेट में लगी और एक गोली सीने में लगी।
  • इससे सिपाही लहूलुहान होकर गिर गया और तड़पने लगा।
  • इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी सांसे थम गईं।

खत्म करने का था वादा लेकिन बढ़ रहा गुंडाराज

  • यूपी में ‘ना गुंडाराज, ना भ्रष्टाचार’ का नारा देने वाली भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
  • जगह-जगह हत्याएं, लूट-पाट और बलात्कार की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुईं हैं।
  • यहां तक कि वर्दीधारी ही नहीं सुरक्षित हैं तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
  • बता दें कि अभी एक दिन पहले आगरा में एसओजी सिपाही अजय यादव की कुछ बदमाशों ने बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
  • इस घटना के दौरान सत्ता के नशे में चूर भाजपा के रानीगंज विधायक धीरज ओझा की संवेदनहीनता देखने को मिली।
  • सिपाही की हत्या होने के बावजूद घटनास्थल नहीं पहुंचे।
  • महज़ थोड़ी ही दूर पर वह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
  • सिपाही ड्यूटी का निर्वाहन करते हुए बुढ़ौरा गांव में एक बदमाश के घर सत्यापन करवाने पहुंचा था।
  • तभी इरशाद नाम के बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर सिपाही को मौत के घाट उतार दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें