उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर रामनवमी के अवसर पर कन्या भोज कराया। मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं के पैर पूजकर भोजन कराया। उन्होंने कहा कि नवरात्र का यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना की प्रेरणा देता है।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ योगी नवरात्रि में खास तरीके से पूजा-पाठ करते हैं।
- योगी वैसे तो कट्टर हिंदूवादी कहे जाते हैं लेकिन अपनी रियल लाईफ में वह जाति-धर्म के कतई खिलाफ नहीं हैं।
दिनचर्या ऐसी कि सुनते रह जाते हैं लोग
- मुख्यमंत्री की दिनचर्या के बारे में सुनकर आप भी सोचते होंगे कि एक सीएम एक खास वातावरण में रहता है।
- हां यह तो जरूर है कि पद की गरिमा को देखते हुए सीएम के आगे भी कुछ चुनौतियां रहती हैं।
- लेकिन असल जिंदगी में योगी एक सन्यासी की तरह ही रहते हैं।
- उनके करीबियों की मानें तो सीएम सुबह उठकर पूजा-पाठ के बाद योगा भी करते हैं।
- वह भगवान की ध्यान मुद्रा में भी रहते हैं।
- सीएम किसी की जिंदगी के बारे में कुछ ना कहते हुए सच्चे मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाते हैं।
- उनके करीबियों का कहना है कि सीएम जहां भी रहते हैं वहां सन्यासी होने के नाते एक ऐसा वातावरण बन जाता है कि वहां जाने वाला हर कोई अपने चप्पल जूते सब निकाल देते हैं।
नवरात्रि में नहीं खाते हैं खाना
- योगी नवरात्रि में दुर्गा मां के पूरे वृत रखते हैं, इस दौरान वह अन्न नहीं खाते हैं।
- नवरात्रि के समय सीएम देवी मां की खास तरीके से पूजा करते हैं।
- वह परंपरा के अनुसार ही अष्टमी को ही हवन करके 9 देवियों की पूजा करने के लिए छोटी कन्याओं को बुलाते हैं उनके थाली में खड़ा करके पैर धोते हैं और उन्हें भोजन कराते हैं इसके बाद खुद खाना खाते हैं।
- करीबियों का कहना है कि नवरात्र के दौरान योगी किसी से मिलते जुलते भी नहीं हैं।
सुबह तीन बजे जग जाते हैं योगी
- मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की पूजा करने आये पुरोहितों के अनुसार महंत आदित्यनाथ योगी सुबह सूरज के उदय होने ही करीब तीन बजे जाग जाते हैं।
- पुरोहितों ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के पास वाली बिल्डिंग में महंत जी रहते हैं।
- उठने के बाद वह धरती मां के पैर छूते हैं, फिर वह स्नान करने के बाद मंदिर में पूजा करते हैं।
- सुबह चार बजे योग करने के बाद योगी जी नीचे आकर मुख्य मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं।
- घंटों पूजा करने के बाद योगी आखिरी में महंत अवैद्धनाथ के मंदिर में पूजा करके पूजा का कार्यक्रम समाप्त करते हैं।
- पुरोहितों के अनुसार पूजा करने के बाद योगी बाद आदित्यानाथ गौशाला में जाते हैं।
- उनकी गौशाला में लगभग 400 के आस-पास गायें हैं।
- पुरोहितों का कहना है कि यहां महंत सभी गायों को अपने हाथों से चारा खिलाते हैं।
- इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह सात बजे के करीब नाश्ता करते हैं।
- इसके बाद वह हल्का शाकाहारी भोजन करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#Ayodhya
#BJP
#CCTV
#Chain Snatching
#civil dress
#CM adityanath yogi
#DG
#Durga Mata
#Famous Temple
#Javid Ahmad
#Mother Goddess
#Navratri 2017
#Offensive Post
#Photos: Chief Minister
#prasiddh mandir
#Ram Mandir
#Ramnavmi
#Security
#social media
#Special checking campaign 'Sebotage'jal police
#Squad
#tampering
#Virgo
#Water Police
#Women Police
#अयोध्या
#आदित्यनाथ योगी
#आपत्तिजनक पोस्ट
#कन्या भोज
#चेन स्नैचिंग
#छेड़छाड़
#जल पुलिस
#जावीद अहमद
#तस्वीरें: मुख्यमंत्री
#दुर्गा मां
#नवरात्रि 2017
#प्रसिद्ध मंदिर
#भाजपा
#महानिदेशक
#महिला पुलिस
#मातृशक्ति
#राम मंदिर
#रामनवमी
#विशेष चेकिंग अभियान ‘सेबोटाज’
#सिविल ड्रेस
#सीएम आदित्यनाथ योगी
#सीसीटीवी
#सुरक्षा-व्यवस्था
#सोशल मीडिया
#स्कवॉड
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.