महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, मोतीनगर में हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक संगीतात्मक आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर रंग बिरंगी ड्रेस में सजे बच्चों ने जब डांस किया तो वहां मौजूद दर्शक टकटकी लगाए रह गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रमेश चन्द्र अग्रवाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

एक्सक्लूसिव 16 तस्वीरों में देखिये मस्ती

[ultimate_gallery id=”38998″]

यह था पूरा कार्यक्रम

  • शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया।
  • बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम मनमोहक थे।
  • कल्च्लर्स काम्बिनेसन बालिकाओं द्वारा एवं माई इंडिया प्राइड बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
  • जिसे विशेष रूप से सराहा गया, इसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं को उपहार वितरित किये गए।
  • अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता पूरे विद्यालय परिवार को अनेक उत्कृष्ट कार्यकर्म के लिए सराहा एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
  • कार्यकर्म के मुख्य अतिथि ने सभी की प्रशंशा करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि विद्यार्थियों के विकास के लिए पाठ्यक्रम में खेल कूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम अपना विशेष स्थान रखते है।
  • विद्यालय के अध्यक्ष देशराज अग्रवाल, मंत्री मनोज हवेलिया, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं अन्य प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
  • नर्सरी के नन्हें मुन्हे बच्चों ने लेट्स हैव सैम रौनक शौनक गीत पर ट्वीस्ट डांस प्रस्तुत किया।
  • इसके बाद बच्चों ने आईएम द बेस्ट गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया।
  • इसी कड़ी में लाइफ इज ब्यूटीफुल गीत पर बच्चों बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को मोह लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें