भारत में ट्रिपल तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है. लेकिन फिर भी आये दिन कोई न कोई नया मामला इस मुद्दे से जुड़ा हुआ देखने को मिल ही जाता है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का है. यहाँ एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने न्यूज़ीलैण्ड से फ़ोन पर तलाक दे दिया.

न्यूज़ीलैण्ड से किया फ़ोन, दिया तलाक़-

  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फ़ोन पर तलाक दिया.
  • महिला के अनुसार उसके शौहर ने न्यूज़ीलैण्ड से फ़ोन किया और उसे फ़ोन पर ही तलाक दे दिया.
  • इसके अलावा महिला पर उसके ससुराल वालों ने एसिड से हमला भी कर दिया.
  • महिला ने सरकार से मांग की है कि उसके पति और ससुराल वालों ने जो किया उसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
  • महिला ने कहा कि इस समय वो चाहती है कि उनके साथ ऐसा करने वालों को जेल हो.
  • यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब मुस्लिम महिलाओं को ऐसी स्थिति से गुज़ारना पड़ रहा है.
  • कुछ दिन पहले हैदराबाद में एक महिला को उसके पति ने पोस्ट कार्ड से तलाक दिया था.
  • इसके अलावा एक महिला को उसके शौहर ने व्हाट्सएप पर तलाक दिया था.

यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक मामले में सहारनपुर की एक महिला ने पीएम मोदी से की अपील!

यह भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक : एक मिलियन भारतीय मुसलमानों ने याचिका पर किये हस्ताक्षर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें