केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मोदी सरकार की उपलब्धि‍यों को गिना रहे थे, लेकिन खुद के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही ‘बिजली‘ की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें दो बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

दरअसल मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों को बताने के लिए आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल बोल रहे थे उसी वक्त बिजली दो-दो बार गुल हो गई। इस दौरान पीयूष गोयल करीब 2 मिनट तक अँधेरे में बैठे रहे। इस अजीबोगरीब घटना के बाद पियूष गोयल को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। 

हालांकि पीयूष गोयल बिजली जाने के बाद भी अपना भाषण देते रहे और अपने किये गए कामों के बारे में प्रेस वार्ता के जरिये लोगों को बताते रहे। उन्होंने UDAY (उज्जवल डिस्कॉम एस्यूरेंस योजना) की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि 7779 गांवों में बिजली पहुंचाई गई जो कि पिछले तीन सालों के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है।

बिजली बनाने की क्षमता को बढ़ाने के बारे में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने 20 फीसदी बिजली की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है। यूपी सरकार पर भी पीयूष गोयल ने निशाना साधा और कहा कि यूपी में बिजली होने के सपा सरकार के दावे खोखले हैं और गाजियाबाद और नोएडा के कई मित्रों और मीडिया से जुड़े लोगों ने ये कहा है कि उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें