कागजों पर नहीं जमीन पर दिखना चाहिए पौधारोपण -श्रीकांत शर्मा

मथुरा-

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने मथुरा मार्ग स्थित पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित सम्मान समारोह में कुम्भ मेला में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में कड़ी मेहनत व सहयोग प्रदान करने वाले विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों को सम्मानित कर उनका हौंसला अफजाई की। साथ ही विद्युत उपकेंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया। वहीं ब्रज को हरा भरा बनाने की योजना को लेकर टीएफसी पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में ऊर्जा मंत्री ने डीएम नवनीत सिंह चहल, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बरसात से पूर्व पौधारोपण सही ढंग से कराने एवं उनके संरक्षण के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह पौधारोपण कागजों पर नहीं जमीन पर दिखना चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस बार मथुरा जिले में करीब 31 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है। साथ ही बताया कि यमुना के दोनों ओर फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिससे बंदरों के आतंक से भी राहत मिलेगी और ब्रज हरा भरा दिखाई देगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें