Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त के लिए दर दर भटक रही गरीब महिला

PM awas beneficiary woman wandering for second installment

PM awas beneficiary woman wandering for second installment

एक ओर सरकार ग्रामीणों को सिर छुपाने के लिए छत मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही है, वहीं विकास खंड सिरौलीगौसपुर के जिम्मेदार अधिकारी ही शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले में सामने आया है जहां की लाभार्थी को करीब 10 माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास मिला था, जिसकी पहली किस्त तो उसे मिल गई थी लेकिन दूसरी किश्त उसे आज तक नहीं मिल पाई.

इस मामले में महिला अधिकारियों की गणेश परिक्रमा करते करते वह थक चुकी है. लेकिन उसे आवास की दूसरी किस्त मिलेगी अथवा नहीं मिलेगी, इसका उत्तर तो विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते है.

पूरा मामला:

बताते चले कि विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरिगापुर के राजस्व ग्राम टिकुरी की रहने वाली शिव कुमारी दो तल्ले छप्पर में रहकर गुजर बसर कर रही हैं.

शिवकुमारी को वित्तीय वर्ष 2017 व 18 मे 1 प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ था जिसकी प्रथम किस्त की धनराशि ₹40000 मात्र प्रार्थनी के खाता संख्या 13211 00 000 3174 पर प्राप्त हुई थी.

उन पैसों का उपयोग कर शिव कुमारी ने निर्माण कार्य भी करा लिया, इसकी जियो टैगिंग भी हो गई. लेकिन जियो टैगिंग के लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी अब तक दूसरी किस्त की धनराशि उसके खाते में नहीं पहुंची है.

शिव कुमारी ने ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल पर व संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

अधिकारी बोले तकनीकी फाल्ट के कारण नहीं गया पैसा:

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर कमलेश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है.

टेक्निकल फाल्ट के कारण द्वितीय किस्त का पैसा खाते में नहीं पहुंचा है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चिट्ठी लिखकर ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रार्थनी के खाते में द्वितीय किस्त की धनराशि पहुंच जाएगी।

Related posts

अखिलेश यादव ने शिवपाल को दिया टिकट, यहां से लड़ेंगे चुनाव!

Dhirendra Singh
7 years ago

सरकारी बैनर पर फोटो नहीं लगाए जाने पर सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने जिला प्रशासन पर दलित विरोधी होने का लगाया आरोप, जिला प्रभारी मंत्री-भूतत्व खनिकर्म राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा यह हमारे परिवार का मामला है आप चिन्ता ना करें, जनपद सोनभद्र को खुले में मुक्त करने के लिए बनाई जा रही 130 किमी मानव श्रृंखला में दिखा विरोध, जिला स्वच्छता भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के बैनर से स्थानीय सांसद व विधायक की फोटो नहीं लगाने से भाजपा के लोगों नर जताई नराजगी, भाजपाइयों ने डीपीआरओ पर कार्यवाही करने की मांग।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

केजीएमयू में CCTV के अभाव में बढ़ रही मारपीट की घटनाएँ

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version