मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने प्रदेश में पांच महीने का रिपोर्ट कार्ड देंगे. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है.

पीएम की क्लास में सीएम दिखायेंगे होम वर्क:

  • बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा डिप्टी सीएम भी इस बैठक में मौजूद हैं.
  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद हैं.
  • बैठक में सीएम BRD डिकल कालेज में बच्चों की मौत के मामले पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दे सकते हैं.
  • सीएम योगी सोमवार दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचे थे.
  • इसके पहले सीएम योगी सहारनपुर के दौरे पर भी थे.
  • उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा सोमवार को आगरा से दिल्ली पहुंचे.
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक कल्याण संकल्प पत्र के तहत चुनाव में किए गए वादों को लेकर प्रदेश सरकार की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
  • इसके साथ ही बैठक में जनहित में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए फैसलों के बारे में पूछा जाएगा.
  • केन्द्र की योजनाओं के समुचित उपयोग के बारे में पीएम और शाह को अवगत कराया जाएगा.

सीएम (yogi adityanath) के चुनाव लड़ने को लेकर भी हो सकता है फैसला:

  • बैठक में मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी.
  • 5 महीने के अन्दर विवादित मंत्रियों को सरकार में रहने या न रहने पर भी मंथन हो सकता है.
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पिछली 29 से 31 जुलाई लखनऊ में थे.
  • इस दौरान सरकार की छवि को बिगाड़ने वाले कुछ मंत्रियों की खोज खबर लेकर गए थे.
  • इसी बैठक में मुख्यमंत्री के विधानसभा चुनाव लड़ने या विधानपरिषद के रास्ते सदन में जाने पर भी विचार हो सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें