उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा।

  • नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।
  • शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
  • शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।

कुछ इस प्रकार होगा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से सेना के विशेष विमान से दोपहर 12:55 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
  • पीएम 13:55 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • यहां उनका भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
  • इसके बाद वह कांशीराम स्मृति उपवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • पीएम दोपहर 14:15 बजे मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे।
  • यहां प्रधानमंत्री नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
  • यहां करीब एक घण्टा पांच मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • प्रधानमंत्री दोपहर 15:20 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • यहां से वह दोपहर 15:40 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • बताया जा रहा है कि यूपी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ग्यारह राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
  • शपथ ग्रहण को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें