प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया, साथ ही साथ पीएम ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को आड़े हाथ:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर थे।
  • जहाँ BHU में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन किया।
  • जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की बात की, साथ ही पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों को आड़े हाथ लिया।
  • उन्होंने कहा कि, देश की सेना के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर पाकिस्तान को जाते हैं और लेट आते हैं।
  • इसी में जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि, कुछ लोगों को इस पर भी परेशानी हो गयी है।

न बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे राहुल गाँधी के भूकंप के बयान पर चुटकी ली।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, राहुल गाँधी न बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,
  • “देश को इतना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता तो देश 10 साल तक उबर नहीं पाता”।
  • उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन अच्छा हुआ कि, बोलना शुरू कर दिया, अब पता चल रहा है कि,
  • “भूकंप की सम्भावना ही नहीं है”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें