प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया, साथ ही साथ पीएम ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

बेईमानों को कवर मिल जाता है:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, नेताओं ने संसद में हंगामा किया, जिससे बेईमानों को कवर मिल जाता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, आपने देखा ही होगा की संसद में किस प्रकार ‘तू-तू-, मैं-मैं’ हुई थी।
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मेले में जेबकतरे आते हैं, पर वो बहुत चालाक होते हैं।
  • इसी में आगे पीएम ने कहा कि, जब जेबकतरा जेब काटने वाला होता है तो दूर उसका साथी खड़ा होता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, काम पूरा होने उसका साथी दूसरी दिशा में चोर-चोर कहकर चिल्लाता है।
  • जिसके बाद पुलिस दूसरी ओर निकल जाती है और चोर आराम से निकल जाता है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, बेईमानों को बचाने के लिए कैसी कैसी तरकीब अपनाई जा रही है।

कबीर नगर में योजना का निरीक्षण किया:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद कबीर नगर पहुंचे।
  • जहाँ पीएम मोदी ने IPDS-HRIDAY स्कीम के तहत योजनाओं का निरीक्षण किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें