जो कभी नही हुआ वो पीएम मोदी ने किया: सीएम योगी

अमेठी दौरे पर आज  अमेठी पहुंचे पीएम। इसी के अंतर्गत अमेठी गौरीगंज के कौहर जनसभा स्थल मंच पर पहुंचे पीएम मोदी। अमेठी में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ, यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यमंत्री सुरेस पासी, मंत्री मोहसिन रजा आदि मौजूद है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम को अंग वस्त्र पहना सम्मानित किया। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बोले कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, अभिनंदन की वापसी पर देश खुश है,  आस्था का सम्मान कैसे होता है देखा, अक्षयवट को पीएम मोदी ने खुलवाया, बीजेपी ने सभी का सम्मान किया।

बीजेपी ने सभी का सम्मान किया- योगी

  • नए भारत की नई तस्वीर आ गई है- योगी
  • आतंकी ठिकानों को नष्ठ किया गया- योगी
  • मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं- योगी
  • अभिनंदन की वापसी पर देश खुश है- योगी
  • आस्था का सम्मान कैसे होता है देखा- योगी
  • अक्षयवट को पीएम मोदी ने खुलवाया- योगी
  • बीजेपी ने सभी का सम्मान किया- योगी
  • भारत में चौथे पायदान के लोगों का सम्मान- योगी
  • स्वच्छ भारत मिशन पाकिस्तान तक पहुंचा- योगी
  • पाकिस्तान में भी स्वच्छ भारत मिशन चल रहा- योगी
  • आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया- योगी
  • देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा- योगी

बीजेपी गरीबों के खाते में पैसे सीधे भेजती है- योगी

  • काशी का कायाकल्प हो रहा है- योगी
  • मोदी है तो मुमकिन है- सीएम योगी
  • कांग्रेसी एक रूपया भेजते थे,10 पैसे पहुंचता था- योगी
  • बीजेपी गरीबों के खाते में पैसे सीधे भेजती है- योगी
  • मुंबई में भी आतंकी हमला हुआ था- योगी
  • आतंक से निपटने के लिए बड़ी-बड़ी बातें होती थी- योगी
  • वायुसेना ने गजब की एयरस्ट्राइक की– योगी
  • वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया- योगी
  • नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले का नाम मोदी है- योगी
  • अमेठी वीवीवीआईपी क्षेत्र था- योगी
  • अमेठी में गरीबों के घर में रसोई गैस नहीं पहुंचती थी- योगी
  • सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला- योगी

अमेठी का बाईपास भी स्वीकृत हो चुका है- योगी

  • वीवीवीआईपी क्षेत्र होने पर भी गैस कनेक्शन नहीं- योगी
  • 78 हजार 53 परिवारों को रायबरेली में कनेक्शन दिया- योगी
  • 68 हजार परिवारों को अमेठी में कनेक्शन दिया- योगी
  • गरीबों के घरों में भी बिजली पहुंची- योगी
  • आयुष्मान भारत योजना से लोग लाभान्वित हो रहे- योगी
  • अमेठी का बाईपास भी स्वीकृत हो चुका है- योगी
  • सलवन में पालिटेक्निक खोला जाएगा- योगी

इस दौरान ये भी मंच पर रहे मौजूद

अमेठी मंच से संबोधित करते हुये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के विकास के लिये, संसद मे एक शब्द नही बोले अमेठी में अमेठी का एक सांसद ऐसा है जिसके घर मे घी का दीपक जलता है लेकिन अमेठी मे भीषण गर्मी में ठीक तरीके से लोगो घरो मे बिजली नही मिलती थी, आज हर घर मे मेरी सरकार बिजली दी, आवास दिया।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें