प्रधानमंत्री आगामी 20 जून को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। इस मौके पर शहर के 10 ग्रामीणों को 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। इन लोगों को एकेटीयू में पीएम के हाथों से प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!

पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा

  • परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास केके सिंह ने बताया कि प्रदेश में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के हाथों से किसी लाभार्थी को पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • विकास भवन के अधिकारियों का दावा है कि 8 लाभार्थियों के मकानों की लिंटर पड़ चुकी है, जबकि दो घरों की नींव पड़ चुकी है।
  • इसके लिए सभी लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सीबीआई कोर्ट में अधिकारी ने काटी हाथ की नसें, हड़कंप!

इनको दिया जायेगा सर्टिफिकेट

  • ग्राम्य विकास विभाग की ओर से जारी 15 लाभार्थियों की लिस्ट में 10 लोगों को ही पीएम से मिलने का मौका मिलेगा। इसमें सबसे ज्यादा 6 लाभार्थी गोसाईंगंज की गौरिया कला ग्राम पंचायत के हैं।
  • इसमें रामावती, अफसाना, ललिता, मुन्नी, मालती और कैलाशा शामिल हैं।
  • यहीं की ग्राम पंचायत कबीरपुर की रामरती को भी सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
  • जबकि मलौली ग्राम पंचायत के तीन लाभार्थी केसाना, रूपावती और रीना को पीएम के हाथों सर्टिफिकेट मिलेगा।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने की प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी!

बेंती गांव के भी तीन लाभार्थी

  • पीएमओ की तरफ से 15 लाभार्थियों की (pradhan mantri awas yojana) लिस्ट मांगी गई थी, जिससे अगर कोई अनुपस्थित रहे तो कम से कम 10 लोगों को पीएम के हाथों से पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिलाया जा सके।
  • इस लिस्ट में गोसाईंगंज ब्लॉक की गौरियाकला ग्राम पंचायत की सुमति और सुनीता का नाम शामिल है।
  • जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव बेंती के तीन लाभार्थी सोनी, श्यामा और नीलम का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- आखिर कब तक भेंट चढ़ती रहेगी खाकी, 24 घटनाएं हैं गवाह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें