प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलम टेक्निकल विश्वविद्यालय के नए परिसर का का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शहर के 10 ग्रामीणों को एकेटीयू में प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana certificate) का सर्टिफिकेट दिया।
ये भी पढ़ें- SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!
पीएम आवास योजना का मिला सर्टिफिकेट
- परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास केके सिंह ने बताया कि प्रदेश में यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री के हाथों से किसी लाभार्थी को पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिया गया।
- विकास भवन के अधिकारियों का दावा है कि 8 लाभार्थियों के मकानों की लिंटर पड़ चुकी है, जबकि दो घरों की नींव पड़ चुकी है।
- इसके लिए सभी लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त के तौर पर 40 हजार रुपये जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!
इनको दिया जायेगा सर्टिफिकेट
- ग्राम्य विकास विभाग की ओर से जारी 15 लाभार्थियों की लिस्ट में 10 लोगों को ही पीएम से मिलने का मौका मिला।
- इसमें सबसे ज्यादा 6 लाभार्थी गोसाईंगंज की गौरिया कला ग्राम पंचायत के हैं।
- इसमें रामावती, अफसाना, ललिता, मुन्नी, मालती और कैलाशा शामिल हैं।
- यहीं की ग्राम पंचायत कबीरपुर की रामरती को भी सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
- जबकि मलौली ग्राम पंचायत के तीन लाभार्थी केसाना, रूपावती और रीना को पीएम के हाथों सर्टिफिकेट मिला।
ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ऐसे जंगलों, खेतों में करती है एनकाउंटर!
बेंती गांव के भी तीन लाभार्थी
- पीएमओ की तरफ से (pradhan mantri awas yojana certificate) 15 लाभार्थियों की लिस्ट मांगी गई थी।
- जिससे अगर कोई अनुपस्थित रहे तो कम से कम 10 लोगों को पीएम के हाथों से पीएम आवास योजना का सर्टिफिकेट दिलाया जा सके।
- इस लिस्ट में गोसाईंगंज ब्लॉक की गौरियाकला ग्राम पंचायत की सुमति और सुनीता का नाम शामिल है।
- जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गोद लिए गांव बेंती के तीन लाभार्थी सोनी, श्यामा और नीलम का नाम भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी के इन 17 जिलों में जल्द बनेंगे पासपोर्ट, नहीं आना पड़ेगा लखनऊ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#AirPort
#Amausi Airport
#Beti village
#Certificate
#Ecateu
#Lucknow Tour
#Mayor
#municipal corporation
#Narendra Modi
#PM Housing Scheme
#pm modi at amausi airport
#pradhanmantri awas yojna
#Prime Minister
#Silver Key
#silver key gift to pm modi
#अमौसी एयरपोर्ट
#एकेटीयू
#एयरपोर्ट
#चांदी की चाबी
#नगर निगम
#नरेंद्र मोदी
#पीएम आवास योजना
#प्रधानमंत्री
#बेती गांव
#महापौर
#लखनऊ दौरा
#सर्टिफिकेट
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.