प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 22 दिसम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर एअरपोर्ट से बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने BHU में महात्मा पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का शिलान्यास किया, साथ ही साथ पीएम ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

देश में सफाई अभियान चल रहा है:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे नोटबंदी पर बात की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, इन दिनों देश एक बहुत बड़े सफाई अभियान के दौर से गुजर रहा है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, गन्दगी का जब ढेर बड़ा हो और आप वहां से गुजरे तो दुर्गन्ध आती है।
  • सदन में हंगामे पर पीएम ने कहा कि, कभी सोचा नहीं था कि, कुछ नेता हिम्मत के साथ बेईमानों के साथ खड़े हो जायेंगे।

पाकिस्तान की करतूतों की चर्चा:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने आगे पाकिस्तान की करतूतों पर चर्चा की।
  • उन्होंने कहा कि, आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान गोलीबारी करते हैं।
  • इसी में आगे पीएम ने कहा कि, घुसपैठ रोकने के लिए पाकिस्तान फायरिंग शुरू करता है।
  • पीएम ने आगे कहा कि, घुसपैठ रोकने के लिए हमारी सेना भी उनके साथ व्यस्त हो जाती है।
  • इसी में आगे पीएम ने जोड़ा कि, आतंकवादी इसी का फायदा उठाकर लपक के घुस जाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें