प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन आज किया. पीएम ने देश के मेहमान दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे के साथ मिल कर नोएडा स्थित सैमसंग की मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया. बता दें कि नोएडा के सेक्टर 81 में बनने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री है जिसमें हर साल करीब 12 करोड़ फोन बनेंगे. 

पीएम मोदी ने कोरियाई राष्ट्रपति संग किया उद्घाटन:

आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैमसंग के नये संयंत्र का उद्घाटन करने नॉएडा पहुंचे हैं. इसके लिए नोएडा के सेक्टर-81 में  नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है।

सरकार की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को देश का पहला मोबाइल ओपन एक्सचेंज क्लस्टर बनाने की योजना है। इसके तहत बड़ी मोबाइल कंपनियां यहां अपनी यूनिटें लगाएंगी।

इसके लिए राज्य सरकार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ करार कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ साल में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना है, जबकि चार से पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नोएडा: सैमसंग के कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, CM ने किया स्वागत

मेट्रो यात्रा भी की:

इसी कड़ी में आज पीएम मोदी सबसे पहले शाम 4 बजे दिल्ली स्थित गांधी स्मृति स्थल पहुंचें. जहाँ से कुछ देर बाद राष्ट्रपति मून वहां पहुंचें। उनका स्वागत खुद पीएम मोदी ने किया. यहाँ से उनका काफिला नोएडा के लिए रवाना हुआ. इसके लिए दोनों देशों के प्रमुख ने पहले मेट्रो के जरिये यात्रा की. जहाँ से अब कार के मध्यम से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे.

सीएम योगी भी कार्यक्रम में शामिल:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैमसंग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए सीएम योगी आज सीधे मुरादाबाद से नोयडा रवाना हुए. सीएम योगी बीते दिन ही नोयडा कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिसके बाद वे मुरादाबाद चले गये थे. जहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम मुरादाबाद पहुंचे हैं.

नोएडा: PM मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति संग की मेट्रो यात्रा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें