Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बागपत Live: पीएम मोदी ने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

pm-modi-inaugurates eastern peripheral expressway

pm-modi-inaugurates eastern peripheral expressway

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 2 बड़ीं सड़क सौगाते दी हैं. पहली दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और दूसरी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे. पीएम मोदी ने दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया हैं, जिसके बाद उन्होंने 7 किलोमीटर का रोड शो किया.इसके अलावा पीएम मोदी ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिजिटल आर्ट गैलिरी का भी उद्घाटन किया. 

इस समय पीएम मोदी बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने बागपत आये हैं. जहां गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. पीएम मोदी यहाँ एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी के संबोधन की बातें:

-इतना स्नेह तब होता है, जब सेवक से उसका विधाता खुश हो। आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर आपका ये प्रधानसेवक फिर आपके सामने नतमस्तक है.

-आज बागपत, पश्चिम यूपी और दिल्ली-NCR वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है। दो बहुत बड़ी सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण किया गया है.

-आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है। कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल.

-जिस रफ्तार से ये 9 किलोमीटर सड़क बनी है, उसी रफ्तार से मेरठ तक इस पूरे एक्सप्रेसवे का काम करके, जल्द ही दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। और जब ये हो जाएगा तो मेरठ से दिल्ली सिर्फ 45 मिनट रह जाएगी.

प्रदुषण की समस्या कम होगी: PM मोदी

-दिल्ली-NCR में सिर्फ जाम की ही समस्या नहीं है, प्रदूषण की भी एक बड़ी समस्या है। जो साल दर साल और विकराल रूप लेती जा रही है। प्रदूषण की समस्या का एक कारण दिल्ली में आने-जाने वाली गाड़ियों और लंबे ट्रैफिक जाम हैं.

-हमारी सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चारों ओर Expressway का एक घेरा बनाने का बीड़ा उठाया। ये दो चरणों में बनाया जा रहा है। इसमें से एक चरण यानि Eastern Peripheral Express way का भी थोड़ी देर पहले लोकार्पण किया गया है

-दिल्ली के अंदर आज जितनी गाड़ियां पहुंचती हैं, उसमें से अब लगभग 30 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। ना सिर्फ बड़ी गाड़ियां और ट्रक बल्कि 50 हज़ार से अधिक कारों को भी अब दिल्ली शहर के अंदर एंट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसी व्यवस्था बनाई गई है.

-हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चले.

बता दें कि पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह बागपत के खेल स्टेडियम में हुआ. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के डिजिटल आर्ट गैलेरी का सोनीपत के जाखौली में टोल प्लाजा के पास उद्घाटन किया.

सौर बिजली की व्यवस्था:

यह देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी. इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचय की व्यवस्था होगी.

इस एक्सप्रेसवे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लिये आधारशिला 5 नवंबर, 2015 को रखी थी. यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहनों को उनकी यात्रा के बराबर टोल चुकाना होगा.

इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली पर पड़ने वाला वाहनों का बोझ कम हो जाएगा, जिससे राजधानी की हवा की क्वालिटी में भी सुधार होगा. यह हाईवे कुंडली, मवीकलां (एनएच-57), दुहाई (एनएच-58), डासना (एनएच-24), बील अकबलपुर (एनएच-91) को जोड़ते हुए कासना-सिकंदरा, फैजपुर खादर से होते हुए हरियाणा के पलवल से जुड़ेगा.

Live: PM ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, रैली की शुरुआत

Related posts

उन्नाव: मंत्री रमा पति शास्त्री के योग कार्यक्रम में टीन सेड से बरसा पानी!

Mohammad Zahid
7 years ago

तस्वीरें: लखनऊ की सडकों पर खुलेआम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए ई-रिक्शा चला रहे हैंं नाबालिग

Ishaat zaidi
8 years ago

सहारनपुर में ठंडी हवाओं ने दी दस्तक

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version