पीएम मोदी किसानों को साढ़े तीन रूपये देकर कर रहे मजाक: राहुल गाँधी

बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित जन आंकाक्षा रैली में राहुल गाँधी ने ऐतिहासिक घोषणा की है। राहुल ने कहा है कि केंद्र में उनकी सरकार आई तो हिंदुस्तान के हर एक गरीब व्यक्ति को मिनिमम आय की गारंटी दी जाएगी। हर किसी के बैंक अकाउंट में फिक्स अमाउंट डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों के साथ मजाक किया है और किसान के परिवार के एक सदस्य को साढ़े तीन रुपये देने की घोषणा की है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी। कांग्रेस सरकार हर एक व्यक्ति की न्यूनतम आय की गारंटी लेगी।

ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए  राहुल गाँधी ने पांच मिनट तक बजाई ताली

राहुल ने कहा कि ससंद में बजट में बड़ी घोषणा की बात कही गई। ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए पांच मिनट तक ताली बजाई। कहा गया कि किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया। हिंदुस्तान के किसानों को सत्रह रुपये दिन के दिए जाते हैं और फिर धड़ाधड़-धड़ाधड़ ताली बजाई जाती हैं। अनिल अंबानी को तीस हजार करोड़ रुपये, नीरव मोदी को पैंतीस हजार करोड़, मेहुल चौकसी को तीस हजार करोड़ और विजय माल्या को दस हजार करोड़ रुपये देते हो किसान के परिवार को साढ़े तीन रुपये देकर तालियां बजाते हो। यह किसानों के साथ मजाक है।

पीएम ने गरीब जनता की जेब से रुपये निकाले और धनकुबेरों को दे दिए: राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने कहा कि आठ बजे रात को मोदीजी टीवी पर आते हैं कहते हैं भाइयों और बहनों पांच सौ और हजार का नोट नहीं चलेगा मुझे तो दो हजार का नोट चाहिए। काले को सफेद करना है। आपको लाइन में खड़ा किया, किसान और महिलाओं को लाइन में खड़ा किया गरीब जनता की जेब से रुपये निकाले और धनकुबेरों को दे दिए। राहुल ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी है।  राहुल ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी कह दिया है कि कांग्रेस बैकफुट नहीं फ्रंटफुट पर खेलने वाली है। कांग्रेस आने वाले समय में छक्का मारेगी।  राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हर व्यक्ति के अकाउंट में पंद्रह लाख रुपये आएंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ। पंद्रह लाख रुपये की जगह किसानों के परिवार को सत्रह रुपये दिए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें