प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जहाँ पीएम मोदी कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता ‘परिवर्तन यात्रा’ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक रैलियां:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सूबे के कानपुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
  • जहाँ पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
  • इसके अलावा पीएम मोदी परिवर्तन यात्रा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के तहत एक के बाद के यूपी में जनसभा कर रहे हैं।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी:

  • प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
  • जिसके तहत पीएम सुबह 11:55 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • कानपुर में प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए गवर्नर राम नाईक मौजूद रहेंगे।
  • पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से दोपहर 12:20 बजे रेलवे ग्राउंड पर उतरेंगे।
  • जहाँ प्रधानमंत्री मोदी कौशल विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
  • जिसके बाद पीएम मोदी परिवर्तन रैली के मंच पर पहुंचेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
  • दोपहर करीब 2:10 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें:  ‘कैदी की किताब’ के विमोचन में जाने से पहले ‘नेता जी’ ‘थिंक विथ मी’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें