प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जहाँ पीएम मोदी कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता ‘परिवर्तन यात्रा’ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक के बाद एक रैलियां:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सूबे के कानपुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
  • जहाँ पीएम मोदी भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
  • इसके अलावा पीएम मोदी परिवर्तन यात्रा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के तहत एक के बाद के यूपी में जनसभा कर रहे हैं।

केंद्र सरकार के कार्यों को भुनाने की कोशिश:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के तहत सूबे में एक के बाद एक जनसभा कर रहे हैं।
  • इतना ही नहीं हर जिले में परिवर्तन यात्रा के पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री भी बराबर से मोर्चा संभाले हुए हैं।
  • इन सभी का एक प्रयास है है कि, सूबे की जनता जिसने केंद्र की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • केंद्र सरकार की सभी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जनता को हो।
  • जिसके चलते जिन सभाओं में पीएम मोदी या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं पहुंच पाते हैं, वहां केंद्रीय मंत्री मोर्चा संभालते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें