प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे, जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन महारैली’ के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
भीड़ के नाम संबोधन:
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये अपार जनसमर्थन मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा के लिए यूपी का चुनाव एक जिम्मेदारी का काम है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें जोश के साथ आगे बढ़ना है।
हार-जीत का चुनाव नहीं जिम्मेदारी का चुनाव:
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस चुनाव को हार-जीत का चुनाव नहीं जिम्मेदारी का चुनाव बनाना है।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, कालेधन और भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार देनी होगी।
- पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास की भी बात कही।
सबका भला हो:
- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, जो हमारे साथ है, उनका भी भला हो, जो साथ नहीं उनका भी भला हो।
- उन्होंने ये भी कहा कि, भाजपा के लिए कुछ कर दिखाने का चुनाव है।
- पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, भाजपा की सरकार को बहुमत से लाइए और अराजकता खत्म कीजिये।
- जिसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का धन्यवाद कर अपना संबोधन समाप्त किया।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ग्रहणी महिलाओं के बचत खातों में जमा राशि पर जल्द देगा छूट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#m speaks about upcoming up elections
#pm modi lucknow rally
#pm modi lucknow rally: pm speaks about upcoming up elections
#Prime minister narendra modi
#अमित शाह
#उत्तर प्रदेश
#जनसभा संबोधन
#परिवर्तन महारैली
#परिवर्तन यात्रा
#पीएम नरेन्द्र मोदी
#पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ दौरा
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#रमाबाई रैलीस्थल
#लखनऊ
#शक्ति प्रदर्शन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार