प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 2 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे, जहाँ पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन महारैली’ के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

भाजपा की सरकार बनाइये:

  • पीएम मोदी ने आगे यूपी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, यूपी में बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाइये।
  • उन्होंने आगे कहा कि, कोई रूकावट न आये, दिल्ली की ताकत साथ आये, इसलिए आग्रह करने आया हूँ।
  • उन्होंने आगे कहा कि, सबसे ईमानदार नागरिक को दिन-रात गुंडागर्दी का सामना करना पड़े,
  • इसी में आगे पीएम ने जोड़ा कि, बेटियों को बचाने के लिए गुंडों से संघर्ष करना पड़े तो ये स्थिति बदलनी चाहिए।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, एक अवसर हमें दीजिये, हम ये स्थिति बदलना चाहते हैं।

मोदी गरीब को पैसे दे तो ये परेशान:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, मोदी गरीबों को पैसे दे आये तो ये लोग परेशान हो जाते हैं।
  • साथ ही पीएम ने कहा कि, विरोधी अपनी जमीन तलाश रहे हैं।
  • इसी में आगे पीएम ने कहा कि, गरीबों को लूटा गया है, गरीबों की मदद के लिए हमने ये बीड़ा उठाया है।
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 2017 का यह मेरा पहला कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें: इसे हार-जीत का चुनाव नहीं जिम्मेदारी का चुनाव बनाना है- पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें