प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जिसके तहत प्रदेश प्रशासन सक्रिय हो गया है।

शनिवार को पहुंचेगी एसपीजी की टीम:

  • पीएम नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।
  • जिसके तहत शनिवार को एसपीजी की टीम राजधानी लखनऊ पहुँच जाएगी।
  • शुक्रवार को डीआईजी और एसएसपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।
  • गौरतलब है कि, पीएम मोदी राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में रामलीला के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • हालाँकि, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की जानकारी पीएमओ की तरफ से अभी सार्वजनिक नहीं की गयी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की जानकारी:

  • पीएम नरेन्द्र मोदी के लखनऊ कार्यक्रम के तहत एसपीजी का दल शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगा।
  • गौरतलब है कि, 11 अक्टूबर के कार्यक्रम के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस भी सतर्क हो गयी है।
  • इसके लिए शुक्रवार को यूपी पुलिस ने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी।
  • जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने की थी।
  • पीएम मोदी संभवतः करीब शाम 5.30 बजे एअरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी को दो अलग-अलग रूट से लाया और ले जाया जायेगा।
  • वहीँ रामलीला ग्राउंड में पीएम मोदी करीब शाम 6 बजे से 7 बजे तक रहेंगे।
  • एसपीजी का दल शनिवार को कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के लिए जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें