प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 3 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के दौरे पर हैं, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि, भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत पूरे प्रदेश से चार परिवर्तन यात्रायें निकाली हैं।

किले में तब्दील हुआ मुरादाबाद:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
  • जहाँ पीएम मोदी मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे।
  • भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के तहत पूरे प्रदेश से चार यात्रायें निकाल चुकी है।
  • जो की हर जिले में जाकर सत्ता परिवर्तन के तहत जनता को जागरूक कर रही है।
  • वहीँ पीएम मोदी की रैली को लेकर एसपीजी की टीम ने तीन दिन पहले से ही मुरादाबाद में डेरा डाल दिया था।
  • जिसके बाद एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया है।
  • इसके साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा के तहत मुरादाबाद को किले में तब्दील कर दिया गया है।

[ultimate_gallery id=”33299″]

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स:

  • मुरादाबाद में पीएम मोदी की रैली को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं।
  • वहीँ पीएम मोदी की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गयी है।
  • इसके अलावा पीएम की सुरक्षा में 10 एसपी,
  • 20 एएसपी, 32 डिप्टी एसपी, 50 एसओ,
  • 350 दरोगा, 2000 हजार सिपाही तैनात किये गए हैं।
  • इसके अलावा 8 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी आरएएफ, 15 सीसीटीवी और 61 ट्रेनी सीओ की तैनाती की गयी है।

ये भी पढ़ें: सपा राज्यसभा सांसद ने दिया शिवपाल यादव पर बड़ा बयान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें