प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के अवसर पर 11 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं। मोदी यहां ऐशबाग की रामलीला भी देखेंगे। इस रामलीला का इतिहास 500 साल पुराना बताया जाता है। ऐशबाग रामलीला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है। नवाब आसिफउद्दौला ने इसके मंचन से खुश होकर रामलीला के लिए साढ़े छह एकड़ जमीन दी थी। तब से लेकर आज तक ऐशबाग में हर वर्ष होने वाली रामलीला शहर की शान बन गई है। वहीं पीएम के आगमन पर उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

  • पीएम मोदी शाम 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामलीला मैदान पहुंचेंगे।
  • वो करीब 1 घण्टे तक ऐशबाग के रामलीला मैदान में रहेंगे।
  • इसके बाद शाम 7.30 बजे पीएम अमौसी एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें।
  • प्रदेश सरकार ने राजधानी में पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश को सौंपी है।
  • इसी क्रम में आईजी ने शनिवार को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी, एसएसपी, एसपीजी अधिकारियों और मेयर दिनेश शर्मा के साथ मीटिंग की।
  • प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में पुलिस ने शहर में 4 जोन और 10 सेक्टर बनाए हैं।
  • हर एक जोन में 1 एसपी और 2 डिप्टी एसपी की तैनाती रहेगी।
  • इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा में 15 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगी।
  • इसमें 8 कंपनी आरएएफ, 6 कंपनी आईटीबीपी, 1 कंपनी सीआईएसएफ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन से पहले ही गिरा रामलीला का पंडाल!

4 च्रक में पीएम की सुरक्षाः

  • पीएम मोदी को 4 चक्र की सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
  • जिसमें पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी के अधिकारियों का रहेगा।
  • इसके अलावा 1 डीआईजी, 10 एसीपी रैंक के अधिकारी, एडीशनल एसपी और सीओ मुस्तैद रहेंगे।
  • वहीं 4 कंपनी पीएसी, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 40 हेड कॉन्स्टेबल समेत 200 कॉन्स्टेबल को तैनात किया जायेगा।

दशहरा के अवसर पर पीएम मोदी के लखनऊ आने पर सुरक्षा इन्तेजाम कड़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें