राहुल गाँधी के गढ़ में गरजेंगे आज पीएम मोदी, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

राहुल के गढ़ में गरजेंगे आज पीएम मोदी। एक दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी आ रहे हैं। इसी को लेकर पीएम के कार्यक्रम में कोई खामी न रह जाए इसके लिए प्रशासन दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। कमिश्नर अयोध्या मनोज कुमार मिश्र व आईजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। ड्यूटी पर आए अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी भी समझाई गई।  वे जिले को 540 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। गौरीगंज के कौहार में आयोजित होने वाली जनसभा में पीएम के साथ रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कपड़ा मंत्री व कई अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

  • प्रधानमंत्री कोरवा के आयुध निर्माणी फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट शुभारंभ करेंगे।
  • साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • शनिवार को पूरा प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर गौरीगंज के कौहार पहुंचेंगे।
  • लोकार्पण शिलान्यास के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • पार्टी की ओर से जनसभा में सवा लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन परियोजनाओ का पीएम मोदी कर सकते है एलान

कौहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 3339.26 लाख से निर्मित 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र तिलोई, 223.81 लाख से निर्मित जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर, 120.00 लाख से निर्मित वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेवादा मुसाफिरखाना, 186.15 लाख से 3.80 किमी पूरे गजराज संपर्क मार्ग का निर्माण, 242.00 लाख से चार किमी ओनडीह से पूरे भूप तक संपर्क मार्ग लेपन कार्य।
  • 234.00 लाख से सिंहपुर के जियापुर में सद्भाव मंडप।
  • 37528.00 लाख से 400 केवी विद्युत उपकेंद्र सिरसिरा तथा केंद्रीय विद्यालय ताला का शिलान्यास करेंगे।
  • 496.80 लाख रुपये की लागत से अमेठी बस स्टॉप के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण कार्य।
  • 139.00 लाख रुपये से अमेठी बस स्टॉप पर दुकान व विश्रामालय निर्माण।
  • 290.18 लाख रुपये से पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल राघीपुर।
  • व 286.98 लाख रुपये से पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल धरौली।
  • 167.19 लाख रुपये से पीएचसी दक्खिनवारा, 133.52 लाख से निर्मित सीएमओ कार्यालय।
  • 518.45 लाख रुपये से निर्मित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र शुकुलपुर।
  • 624.35 लाख रुपये से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र खेरौना।
  • तथा 9200.00 लाख रुपये से निर्मित स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुर का पीएम लोकार्पण करेंगे।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें