आगामी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे, जिसके लिए काशी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

काशी में बनाया गया अस्थायी पीएमओ ऑफिस:

  • आगामी 24 अक्टूबर को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं।
  • जिसके तहत काशी ने भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां कर ली हैं।
  • वहीँ पीएम के कार्यक्रम के चलते कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी पीएमओ ऑफिस बनाया गया है।
  • कार्यक्रम डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया है।
  • जो दिल्ली स्थित पीएमओ से सीधे हॉटलाइन से जुड़ा रहेगा।
  • अस्थायी पीएमओ ऑफिस में फैक्स, इन्टरनेट, एसी, कंप्यूटर एक्सपर्ट, एलईडी मॉनिटर, टॉयलेट-बाथरूम की सुविधा भी होगी।
  • पीएम मोदी एअरपोर्ट से सीधे मैदान में आने के बाद यहीं आराम कर सकते हैं।

मैदान में 100 से ज्यादा सीसीटीवी:

  • वहीँ गेस्ट हाउस के लॉन में 20/15 मीटर का प्लाईवुड मंच बन रहा है, जिस पर पीएम मोदी काशी के कुछ लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।
  • सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आरपीएफ जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि, सुरक्षा के तहत मैदान में 100 से ज्यादा सीसीटीवी लगाये गए हैं।
  • मैदान में 6 एंट्रेंस गेट बनाये गए हैं।
  • जिसमें से एक पीएम मोदी के लिए, दूसरा वीवीआईपी और 4 गेट आम लोगों के लिए बनाये गए हैं।
  • पीएम का मंच 60/36 फीट का बन रहा है, मैदान में 5 वीवीआईपी कॉटेज भी बनाया गया है।
  • इसके अलावा ग्राउंड में एक कण्ट्रोल रूम भी बनाया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें