प्रयागराजः 27 फरवरी को दूसरी बार कुंभ पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

  • यूपी के स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्लास्टिक कार्ड के वितरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर आएंगे।
  • प्रयागराज कुम्भ मेले में रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को प्रयागराज आएंगे। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के दौरान यह दूसरा मौका होगा जब पीएम प्रयागराज आएंगे। सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्लास्टिक कार्ड के वितरण का शुभारम्भ भी किया। इंटीग्रेटेड कंट्रोल ऐंड कमांड सेंटर में योजना के लाभार्थियों को प्लास्टिक कार्ड वितरण के मौके पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिए गरीबों को पांच लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
  • सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 18 लाख लाभार्थियों का चयन इस योजना के लिए हुआ है। इसमें योजना में शामिल होने से बचे 55 लाख लोगों को भी जोड़ा जाएगा लेकिन उन्हें कुम्भ मेले से प्लास्टिक कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा मिल सके।
  • इस मौके पर पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को पीएम मोदी कुम्भ मेले में आयेंगे। इस दौरान पीएम कुम्भ में स्वच्छता को लेकर चलाए गए कार्यक्रमों को भी देखेंगे। गौरतलब है कि कुम्भ शुरु होने से पहले भी दिसम्बर 2018 में पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर गंगा पूजन के साथ ही अक्षयवट के भी दर्शन किए थे। इस तरह से पीएम मोदी अब कुम्भ के दौरान ही दूसरी बार प्रयागराज आएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें