देशभर में भारी बारिश के बाद आधा देश बाढ़ में डूबा हुआ है पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा कल खतरे के निशान को पार कर गई। पीएम मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में गंगा का इतना पानी भर चुका है कि गंगा के घाट डूब गए हैं। स्कूलों को 25 तारीख तक के लिए बंद कर दिया गया है।

flood in varanasi

बाढ़ में डूबी काशी नगरी:

  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा के पानी में घाट की सीढियाँ डूब चुकी हैं।
  • नदी किनारे बने तमाम मंदिर पानी में डूब चुके हैं।
  • गंगा का पानी सीढ़ीओं को पार करते हुए अब ऊपर रास्ते तक पहुंच चुका है।
  • वरुणा नदी पर बना रेलवे का पुल धंस गया है।
  • इसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है है।

flood in varanasi

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिस अस्सी घाट भारी बारिश के बाद बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है।
  • इन घाटों पर आज भी शाम ए बनारस और सुबह ए बनारस देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से आते हैं।
  • पीएम बनने के बाद मोदी ने खुद यहाँ कार सेवा की थी।
  • flood in varanasi
  • अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस का स्थल भी पूरी तरह जल-मग्न है।
  • गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद वाराणसी के सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें