देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई एक कार्यक्रम के तहत वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में काशी विभूति सम्मान समारोह के आयोजन में पहुंचे। वहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार के 2 साल के शासन पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें: घनसाली में बादल फटने से मची तबाही, राहत के लिए प्रशासन के साथ एसडीआरएफ टीम भी रवाना!

मोदी सरकार फर्स्ट स्टैण्डर्ड में:

यह भी पढ़ें: वीडियो: सुपरफास्ट ‘टैल्गो’ का ट्रायल हुआ पूरा, बरेली-मुरादाबाद के बीच दौड़ी टैल्गो!

  • शानिवार को काशी विभूति सम्मान समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोम दामोदर दास मोदी ने शिरकत की।
  • यह कार्यक्रम चेतसिंह के किला मैदान में आयोजित किया गया था।
  • इस दौरान सोम मोदी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार के 2 सालों के शासन पर अपने विचार रखे।
  • उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार अभी फर्स्ट स्टैण्डर्ड में है, इसलिए बड़े रिजल्ट की उम्मीद अभी न करें। पिछले कई सालों के गड्ढे पड़े हैं, उन्हें भरना होगा। बदलाव हो रहा है, इन्तजार करें।
  • उन्होंने ये भी बताया की लोगों की मनोदशा में फर्क आया है, 1 करोड़ दस लाख लोगों ने गरीब लोगों के लिए गैस सब्सिडी छोड़ दी, यह इस बात का उदाहरण है।
  • उन्होंने ये भी बताया की विदेशों में भारत को एक नयी पहचान मिली है।
  • उन्होंने बताया की सरकार की जनधन योजनाओं से लोगों में आज जागरूकता का भाव है।
  • सड़क निर्माण में भी सरकार ने आशातीत काम किया है, पहले जो संख्या 3 किमी/दिन थी वो आज 24 किमी/दिन है।
  • असम जीत पर उन्होंने कहा कि, जनता ने विपक्षियों का हिसाब करना शुरू कर दिया है।
  • मौजूदा प्रदेश सरकार पर उन्होंने कहा कि, यूपी की जनता यहाँ की सरकार से त्रस्त है, बदलाव का इन्तजार करें।

यह भी पढ़ें: किनले के प्यूरीफायर प्लांट पर फर्जीवाड़े के आरोप, प्लांट की वजह से इलाके में पानी की भारी कमी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें